समाज में समानता व समरसता हो कायम
Gangapar News - फूलपुर। समाज में व्याप्त असमानता, भेदभाव और छुआछूत से भारतरत्न बाबा साहब डा.भीमराव आंबेडकर जी

समाज में व्याप्त असमानता, भेदभाव और छुआछूत से भारतरत्न बाबा साहब डा.भीमराव आंबेडकर जी का स्वयं का साबका पड़ा था। इसलिए उन्होने अपना जीवन समाज में समानता,समरसता लाने के लिये किये जा रहे संघर्ष को समर्पित कर दिया। उन्होने वंचित व मुख्य धारा से दूर रह रहें वर्ग और समाज की बेहतरी के लिये कार्य किये। देश के संविधान निर्माण में उनकी भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता। वे राष्ट्र के राष्ट्रऋषि हैं। उक्त बातें नगर पंचायत फूलपुर के गंजिया मोहल्ले में डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के आसपास भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान, दीप प्रज्ज्वलन व जयंती समारोह को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहीं। पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने कहा कि हमें डा.आंबेडकर के विचारों को पढ़ने की आवश्यकता हैं और उन विचारों से समाज में परिवर्तन का प्रयास हो। जयंती पर दीप प्रज्ज्वलन हुआ। मौके पर सुरेश विश्वकर्मा, रमेश कुमार, शैलेन्द्र भारतीया, सद्दन, राम सेवक, राजकुमार कश्यप आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।