Electricity Cut for Consumers Amidst School Bill Defaults in Manda Block मांडा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का 65 लाख से अधिक विद्युत बिल बकाया, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsElectricity Cut for Consumers Amidst School Bill Defaults in Manda Block

मांडा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का 65 लाख से अधिक विद्युत बिल बकाया

Gangapar News - मांडा। एक तरफ दस हजार से अधिक बकाये पर उपभोक्ताओं की बिजली काट कर आरसी

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 30 March 2025 04:09 PM
share Share
Follow Us on
मांडा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का 65 लाख से अधिक विद्युत बिल बकाया

एक तरफ दस हजार से अधिक बकाये पर उपभोक्ताओं की बिजली काट कर आरसी भेजी जा रही है। दूसरी ओर मांडा के परिषदीय विद्यालयों का 65 लाख रुपये से अधिक विद्युत बिल बकाया है, लेकिन विभाग चाहकर भी दबाव नहीं बना पा रहा है। मांडा ब्लॉक के 120 प्राथमिक व 20 उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर इस्तेमाल बिजली का 65 लाख रुपये से अधिक विद्युत बिल बकाया है। शासन ने विद्यालयों पर इस्तेमाल बिजली का राज्य वित्त आयोग से भुगतान का निर्देश दिया है, इसके बावजूद ब्लॉक व संबंधित ग्राम प्रधान दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। बकाया बिल भुगतान न होने से बिजली विभाग ने विद्यालयों के कनेक्शन काटने की चेतावनी दी है।

दरअसल, परिषदीय विद्यालयों व विद्युत विभाग में बिजली उपयोग का बकाया भुगतान न होने से विभाग परेशान रहता है, लेकिन बिजली विभाग चाहकर भी दबाव नहीं बना पा रहा है। यही कारण है कि मांडा क्षेत्र के डेढ़ दर्जन प्राथमिक और तीन उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आनलाइन आवेदन के बाद भी विभाग बिजली का कनेक्शन नहीं दे पा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में इस्तेमाल बिजली का भुगतान ग्राम पंचायत के ग्राम निधि में उपलब्ध राज्य वित्त की धनराशि से होना चाहिए, लेकिन संबंधित ग्राम प्रधान पिछले कार्यकाल की तरह इस बार भी कार्यकाल समापन का इंतजार कर रहे हैं। बिजली विभाग भी केवल नोटिस देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री समझ लेता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।