भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
Gangapar News - बारा, हिन्दुस्तान संवाद। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (भानु) किसान क्रांति दल के जिलाध्यक्ष दीपक
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (भानु) किसान क्रांति दल के जिलाध्यक्ष दीपक तिवारी और मंडल महा सचिव अंकुश शुक्ला के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम बारा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने बताया कि पीपीजीसीएल में मजदूरों को बोनस, ग्रेज्यूटी, इंक्रीमेंट, पेमेंट स्लिप, ड्रेस और मेडिकल का पैसा नहीं दिया जा रहा है। कुछ अधिकारियों और ठेकेदारों द्वारा मजदूरी मांगने पर मजदूरों को धमकाया जा रहा है। चारों ओर फ्लाई ऐश (राखड़) कंपनी ठेकेदार के माध्यम से क्षेत्र में गिरा कर वातावरण को दूषित कर रही है। किसानों मजदूरों के लिए प्रयागराज बनवाने तथा विद्यालयों की मनमानी शुल्क वसूली पर रोक लगाया जाय। एसडीएम बारा संदीप तिवारी ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।