Farmers in Sorawan Sell Wheat at Purchase Center Doubling Sales Compared to Last Year सोरांव गेहूं क्रय केंद्र पर हो रही खरीद, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsFarmers in Sorawan Sell Wheat at Purchase Center Doubling Sales Compared to Last Year

सोरांव गेहूं क्रय केंद्र पर हो रही खरीद

Gangapar News - सोरांव। गेहूं क्रय केंद्र पर सोरांव के किसानों ने शुरू किया फसल बेचना। लगभग एक

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 1 May 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
सोरांव गेहूं क्रय केंद्र पर हो रही खरीद

गेहूं क्रय केंद्र पर सोरांव के किसानों ने शुरू किया फसल बेचना। लगभग एक माह के अंदर पिछले वर्ष की तुलना में दो गुना गेहूं की खरीद हुई। बेहतर भाव मिलने पर किसानों ने गेहूं क्रय केंद्र की ओर रुख कर लिया है। हाट शाखा द्वारा संचालित शास्त्री नगर स्थित सोरांव गेहूं क्रय केंद्र पर अब तक 1400 क्विंटल से अधिक खरीद हो चुकी है। मई माह में गेहूं की खरीद और बढ़ने की उम्मीद है। क्रय केंद्र प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष करीब 850 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई थी, परंतु इस बार महज एक माह के अंदर 1400 क्विंटल से अधिक गेहूं की खरीद हो चुकी है।

सोरांव का किसान अब बाजार के बजाय गेहूं क्रय केंद्र पर अपनी फसल बेच रहा है। सोरांव के बरईशिव निवासी किसान देवनारायण सिंह ने बताया कि सरकार ने इस बार मोबाइल क्रय केंद्र टीम के द्वारा किसानों के गांव एवं घर से गेहूं खरीद होने पर लोगों का क्रय केंद्र पर अपनी फसल बेचना आसान हो गया है। जिससे बड़ी संख्या में किसान क्रय केंद्र के माध्यम से अपनी गेहूं की फसल अच्छे भाव में बेच रहे हैं। फसल का पैसा सीधे किसानों के खाते में पहुंच रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।