Court Orders Police Investigation into Domestic Abuse Case Filed by Young Woman Against Sister-in-Law कोर्ट के आदेश पर भाभी पर दर्ज हुआ मुकदमा, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsCourt Orders Police Investigation into Domestic Abuse Case Filed by Young Woman Against Sister-in-Law

कोर्ट के आदेश पर भाभी पर दर्ज हुआ मुकदमा

Gauriganj News - जगदीशपुर में एक युवती ने कोर्ट के आदेश पर अपनी भाभी सुशीला के खिलाफ मारपीट और उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि भाभी ने उसकी पढ़ाई रुकवा दी और उसे घरेलू कामों के लिए मजबूर किया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजFri, 18 April 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on
कोर्ट के आदेश पर भाभी पर दर्ज हुआ मुकदमा

जगदीशपुर। संवाददाता कोर्ट के आदेश के बाद कोतवाली क्षेत्र की निवासी एक युवती की तहरीर पर उसकी भाभी के विरुद्ध मारपीट और उत्पीड़न का केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।

कोतवाली क्षेत्र के पूरे मिश्रान बधौली निवासी मोहिनी पुत्री रामपाल ने न्यायालय सुलतानपुर में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उसकी मां की मृत्यु बचपन में ही हो गई थी। वहीं पिता का देहान्त भी कुछ साल पहले हो गया। तब से वह अपने भाई संजीत व भाभी सुशीला के साथ रहती है। आरोप है कि पिता के देहान्त के बाद उसकी भाभी सुशीला द्वारा उसकी पढ़ाई छुड़वा दी गई। घर का सारा काम उससे करवाने के साथ ही बात-बात पर भाभी उसकी पिटाई भी करती थी। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व उसकी भाभी एक 50 साल के व्यक्ति को लेकर आई और उसकी शादी के बहाने उस व्यक्ति से दो लाख रुपए ले लिए। जब उसे पता चला कि शादी के बहाने उसे बेंचा जा रहा है तो उसने 5 दिसम्बर 2024 को पुलिस से शिकायत की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद 9 दिसम्बर को स्पीड पोस्ट से एसपी को शिकायती पत्र भेजा। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले में न्यायालय ने पुलिस को केस दर्जकर आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया। एसएचओ डीके यादव ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी सुशीला पत्नी संजीत के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।