देवकली में दो घरों में चोरी
Ghazipur News - गाजीपुर के गहमर कोतवाली क्षेत्र के देवकली गांव में चोरों ने दो घरों से हजारों की चोरी की। सूर्यकांत मौर्य और राधेश्याम राजभर के घर में चोरी हुई, जिसमें जेवरात और नगदी शामिल थे। परिवार को सुबह जागने पर...

गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के देवकली गांव में चोरों ने दो घरों से हजारों की चोरी हो गई। सूर्य कांत मौर्य और राधेश्याम राजभर के घर में घुसे चोरों ने कमरों में रखे जेवरात व नगदी समेत कीमती सामान पार कर दिया। परिवार के लोगों को सुबह जागने पर चोरी का पता चला। गांव के सिवान में सामान बिखरा मिला, लेकिन बक्से से कीमती सामान गायब थे। सूर्यकांत मौर्य ने बताया कि उनके घर से तीन थान गहने और हजारों रुपए की नगदी चोरी हुई है। इससे पहले सतरामगंज बाजार में गुलाब चंद्र गुप्ता और भगवान प्रसाद गुप्ता के घरों में भी चोरी हुई थी।
देवल गांव में भी दो बंद मकानों से लाखों रुपए की चोरी हुई थी। गहमर कोतवाल अशेषनाथ सिंह का कहना है कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।