Suspicious Death of Jeweler in Ratha Brother Accuses Bengali Artisan of Murder and Theft हमीरपुर में सराफा की हालात में मौत, बंगाली कारीगर पर जहर देकर मारने का आरोप, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsSuspicious Death of Jeweler in Ratha Brother Accuses Bengali Artisan of Murder and Theft

हमीरपुर में सराफा की हालात में मौत, बंगाली कारीगर पर जहर देकर मारने का आरोप

Hamirpur News - राठ में एक सराफा व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के भाई ने बंगाली कारीगर पर जहर खिलाकर हत्या और 500 ग्राम सोना तथा कार लेकर फरार होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरMon, 21 April 2025 08:47 AM
share Share
Follow Us on
हमीरपुर में सराफा की हालात में मौत, बंगाली कारीगर पर जहर देकर मारने का आरोप

राठ, संवाददाता। कस्बे के सराफा व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के भाई ने आभूषण बनाने वाले बंगाली कारीगर पर जहर खिलाकर हत्या करने और पांच सौ ग्राम सोने के साथ ही कार लेकर फरार हो जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सर्राफा व्यापारियों में घटना से हड़कंप मचा है। उक्त बंगाली कई अन्य व्यापरियों का भी लाखों का कैश और सोना लेकर फरार हुआ है। सराफा संघ इस मामले को लेकर बैठक कर रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। कस्बे के सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी मनीष सोनी ने बताया कि उसके 46 वर्षीय बड़े भाई धूराम सोनी की कोटबाजार (घासमंडी) में सराफा की दुकान है। वह बंगालियों से आभूषणों की कारीगरी कराते थे। बंगाली कारीगर तकरीबन पांच साल से भाई के संपर्क में था। शनिवार की देर रात बंगाली कारीगर उन्हें घर छोड़कर गया था। रविवार भोर पहर उनकी हालत बिगड़ गई। उन्हें परिजन सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉ.अखिलेश कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मनीष ने आरोप लगाया कि उसके भाई को बंगाली कारीगर ने जहर खिलाया और घर पर देर रात छोड़ गया,इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। बंगाली कारीगर भाई का पांच सौ ग्राम सोना और कार भी साथ ले गया है। मृतक सराफा धूराम अपने पीछे पत्नी नीतू, बेटी चंचल, आस्था और बेटा अभय को रोते-बिलखते छोड़ गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर रामआसरे सरोज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। सोना ले जाने की जानकारी नहीं है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

कई लोगों को चूना लगाकर फरार हुआ बंगाली कारीगर

राठ। कस्बे के खुशीपुरा निवासी अमान पुत्र ताजुद्दीन ने भी इसी बंगाली कारीगर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। अमान का कहना है कि उक्त कारीगर ने उससे सोने-चांदी के कारोबार के नाम पर 4.50 लाख रुपये कैश लिया था। रविवार को तड़के दो बजे के आसपास उक्त कारीगर कार से अपने परिवार संग फरार हो गया है। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कर रुपये दिलाए जाने की गुहार लगाई है। इसके अलावा राठ कस्बे के कुछ अन्य सराफा को भी उक्त बंगाली कारीगर चूना लगाकर फरार हुआ है। इस प्रकरण को लेकर सराफा संघ बैठक भी कर रहा है।

पांच सालों से कर रहा था काम

बंगाली कारीगर ने नगर में ही सराफा की दुकान खोल रखी थी। इसे सराफा कारोबारी सोना देते थे, बदले में ये आभूषण बनाकर देता था। करीब पांच सालों से उक्त कारीगर काम कर रहा था। जिसकी वजह से उसकी सराफा व्यापारियों से अच्छी पहचान हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।