Tragic Electrocution Incident Claims Life of Young Man in Mahoba मौदहा में शादी के दिन दूल्हे के चचेरे भाई की करंट से मौत, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsTragic Electrocution Incident Claims Life of Young Man in Mahoba

मौदहा में शादी के दिन दूल्हे के चचेरे भाई की करंट से मौत

Hamirpur News - महोबा के ग्योड़ी गांव में 18 वर्षीय अंशुल करंट की चपेट में आकर बेहोश हो गया। उसे सीएचसी मौदहा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आज उसके चचेरे भाई की बारात थी, जिससे शादी वाले घर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरMon, 21 April 2025 08:44 AM
share Share
Follow Us on
मौदहा में शादी के दिन दूल्हे के चचेरे भाई की करंट से मौत

मौदहा, संवाददाता। जनपद महोबा के थाना कबरई के ग्योड़ी निवासी युवक रविवार की दोपहर करंट की चपेट में आकर अचेत हो गया। परिजन उसे सीएचसी मौदहा लाये। जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक के चचेरे भाई की आज बारात जानी थी। अचानक हुई इस घटना से शादी वाले घर में मातम छा गया है। कबरई थानाक्षेत्र के ग्योंड़ी गांव निवासी 18 वर्षीय अंशुल पुत्र रामकुमार सिंह रविवार की दोपहर में मोबाइल फोन चार्जिंग में लगा रहा था। तभी उसका हाथ बगल में रखे फ्रिज के पिछले हिस्से में छू गया और वह करंट की चपेट में आकर अचेत हो जमीन पर गिर गया। यह देख परिजनों में हड़कंप मच गया। अंशू के चाचा सुशील व मौसेरे भाई ऋतिक ने उसे आनन-फानन में मौदहा सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मृतक दो भाई एक बहन थे। मृतक अंशुल के चचेरे भाई संदीप की आज बारात जानी थी। युवक की मौत से शादी वाले घर में मातम छा गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।