Meerut Police Investigates Human Trafficking Case Involving Infant Sale मां नहीं बल्कि चिकित्सक करेंगे तीन माह के बच्चे की देखरेख, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsMeerut Police Investigates Human Trafficking Case Involving Infant Sale

मां नहीं बल्कि चिकित्सक करेंगे तीन माह के बच्चे की देखरेख

Hapur News - हापुड़ में एक मां ने कैंसर के उपचार के लिए पैसों की कमी के चलते अपने तीन माह के बेटे को बेचने का मामला सामने आया। बाल कल्याण समिति ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया और मां को सुपुर्दगी नहीं दी। जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 27 March 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
मां नहीं बल्कि चिकित्सक करेंगे तीन माह के बच्चे की देखरेख

हापुड़। मेरठ पुलिस ने मानव तस्करी की जांच शुरू कर दी है। वहीं बाल कल्याण समिति ने तीन माह के मासूम बच्चे को मां की सुपुर्दगी में न देते हुए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। जांच रिपोर्ट न आने तक बच्चा पुलिस की देखरेख में रहेगा। पति को कैंसर के उपचार के लिए रुपयों का इंतजाम न होने पर एक मां ने तीन माह के बेटे को बेचने का मामला सामने आया था। तीसरे दिन बच्चे को हापुड़ बाल कल्याण समिति के लिए भेज दिया गया। हापुड़ बाल कल्याण समिति में बुधवार को बच्चे और मां को पुलिस ने पेश किया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष और अन्य अधिकारियों ने बच्चे से संबंधित जानकारी ली। इसके बाद मां ने बच्चे को अपनी सुपुदर्गी में मांगा, लेकिन समिति ने बच्चे को मां को देने से इंकार करते हुए स्वास्थय परीक्षण और देखरेख के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। बाल कल्याण समिति हापुड़ के अध्यक्ष अभिषेक त्यागी ने बताया कि बच्चे को बेचने का मामला सही है। इसकी जांच मेरठ पुलिस कर रही है। इसके अलावा मां-बाप को बच्चा नहीं दिया गया है। फिलहाल जिला अस्पताल में बच्चे को भर्ती करा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।