Traditional Start of New Academic Session with Welcoming Ceremony at RSK Inter College कॉलेज में नए शिक्षण सत्र का हुआ भव्य शुभारंभ, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsTraditional Start of New Academic Session with Welcoming Ceremony at RSK Inter College

कॉलेज में नए शिक्षण सत्र का हुआ भव्य शुभारंभ

Hapur News - आरएसके इंटर कॉलेज में नए शिक्षण सत्र का परंपरागत ढंग से शुभारंभ किया गया। छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष और प्रिंसिपल ने छात्रों को मेहनत और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 18 April 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
कॉलेज में नए शिक्षण सत्र का हुआ भव्य शुभारंभ

नए शिक्षण सत्र का परंपरागत ढंग में शुभारंभ करते हुए छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। सच्ची निष्ठा और कड़े परिश्रम से सफलता की मंजिल पर पहुंचने का संकल्प भी दिलाया गया। सिंभावली के आरएसके इंटर कॉलेज में गुरुवार को नए शिक्षण सत्र का शुभारंभ बड़ी धूमधाम के बीच परंपरागत ढंग में किया गया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष संदीप नीटू और प्रिंसिपल राजीव कुमार गोहित ने संयुक्त रूप में फीता काटकर स्कूल चलो अभियान के तहत नए शिक्षण सत्र का शुभारंभ किया गया। पहले दिन करीब ढाई सौ छात्र छात्रा कॉलेज में पहुंचे, जिन्हें वैदिक रीति रिवाज से तिलक लगाने के साथ ही पुष्प वर्षा कर जोरदार ढंग में अभिनंदन किया गया। प्रबंध समिति अध्यक्ष और प्रिंसिपल ने छात्र छात्राओं को प्रतिदिन कॉलेज आने के साथ ही सच्ची निष्ठा और कड़े परिश्रम के बल पर जीवन में सफलता की मंजिल पर पहुंचने का संकल्प दिलाया। सातवीं की छात्रा कीर्ति, आफरीन, प्रीति और दिव्यांशी का कहना है कि नए शिक्षण सत्र के शुभारंभ पर कॉलेज में पहली बार इतने भव्य अभिनंदन के साथ ही माथे पर तिलक लगाकर पुष्पवर्षा की गई है। जिससे हौंसला बढऩे पर और अधिक मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने की प्रेरणा मिली है। इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज हिम्मतपुर की प्रिंसिपल कुमारी शैलजा, पायल चंद्रा समेत अधिकांश शिक्षक और स्टाफ कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।