डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने राधा कृष्ण स्वरूप बने दंपति को किया सम्मानित
Hathras News - सासनी में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ द्वारा एक दिवसीय काव्य, साहित्य, लोक कला एवं सांस्कृतिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। 268 प्रतिभागियों ने भाग लिया। डॉ. पुष्पेंद्र सिंह ने उपमुख्यमंत्री...

सासनी, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक संगम का साक्षी बना जहां राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश, कलार्पण भारत एवं बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय राज्य स्तरीय काव्य, साहित्य, लोक कला एवं सांस्कृतिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए 268 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को अपनी इस वर्ष की बेस्ट सेलर पुस्तक बेटियां की प्रति भी भेंट की। कार्यक्रम में उत्कृष्ट काव्य और सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए डॉ. राजेश शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ इंडिया को प्रथम स्थान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में जनपद से ब्रज क्षेत्र की प्रस्तुति देते हेतु भगवान राधा कृष्ण स्वरूप बने डॉ. पुष्पेंद्र सिंह एवं डॉ. सतना को उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक ने साहित्य एवं कला साधक सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय पदाधिकारी डॉ.अर्चना शिरोमणि, डॉ. प्रीति सोनकर, डॉ.शिखा सिंह, डॉ कंचन कामिनी, डॉ. संजय यादव, डॉ. राकेश कुशवाहा, चंद्रपाल राजभर, शिव प्रकाश सिंह, धनंजय सिंह, शिव तान्या श्रीवास्तव, सुरेंद्र विश्वकर्मा आदि की उपस्थिति ने आयोजन को और भी सशक्त बनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।