if matter of helping victims is delayed they will not be spared cm yogi adityanath s clear warning to the officers पीड़ितों की मदद का मामला लटकाया तो बख्‍शे नहीं जाएंगे, अफसरों को सीएम योगी की दो टूक, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़if matter of helping victims is delayed they will not be spared cm yogi adityanath s clear warning to the officers

पीड़ितों की मदद का मामला लटकाया तो बख्‍शे नहीं जाएंगे, अफसरों को सीएम योगी की दो टूक

  • सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण और पीड़ितों की मदद में शिथिलता किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए। शिथिलता बरती गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। किसी पीड़ित की समस्या के निस्तारण में यदि कहीं भी कोई दिक्कत आ रही है तो उसका पता लगाकर समाधान कराया जाए।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 11:15 AM
share Share
Follow Us on
पीड़ितों की मदद का मामला लटकाया तो बख्‍शे नहीं जाएंगे, अफसरों को सीएम योगी की दो टूक

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन में आए करीब दो सौ लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्‍याएं सुन समाधान का आदेश दिया। सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जन समस्याओं के निस्तारण और पीड़ितों की मदद में शिथिलता किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए। शिथिलता बरती गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। किसी पीड़ित की समस्या के निस्तारण में यदि कहीं भी कोई दिक्कत आ रही है तो उसका पता लगाकर समाधान कराया जाए। किसी स्तर पर जानबूझकर प्रकरण को लंबित रखा गया तो संबंधित की जवाबदेही तय की जाए।

जनता दर्शन, गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित किया गया था। सीएम योगी ने सभी को आश्वस्त किया कि किसी को भी चिंता करने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। हर समस्या का वह प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराएंगे। इसे लेकर उन्होंने प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को मौके पर ही हिदायत दी कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।

ये भी पढ़ें:किशोरी को किडनैप कर होटल में गैंगरेप, वीडियो बनाकर करने लगे ब्‍लैकमेल

कुछ प्रकरणों पर उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया कि यह भी पता लगाएं कि यदि किसी को प्रशासन का सहयोग नहीं मिला है तो ऐसा क्यों और किन कारणों से हुआ। हर पीड़ित की त्वरित मदद की जाए। उन्होंने जमीन कब्जाने की शिकायतों पर विधि सम्मत कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए। विभिन्न जरूरतों की मांग को लेकर पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि हर पात्र व्यक्ति को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें:रामनवमी का डीजे उतरवाने पर हंगामा, थाने पहुंचे हिंदूवादी संगठन; जमकर नारेबाजी

हर बार की तरह इस बार भी जनता दर्शन में कई लोग इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध करा दें। इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त मदद की जाएगी। जनता दर्शन में कई महिलाएं अपने छोटे बच्चों को साथ लेकर आई थीं। सीएम ने सभी को प्यार-दुलारकर आशीर्वाद और चॉकलेट दिया।