समझौते का दबाव बनाकर तमंचा दिखाकर धमकाया
Kannauj News - छिबरामऊ के रौरी गांव में कुछ शराबियों ने एक घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की, जिसमें तीन महिलाएं घायल हुईं। पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपियों ने समझौते के लिए पीड़ित को धमकाया और...

छिबरामऊ, संवाददाता। रौरी गांव में शराब के नशे में कुछ लोगों ने पीडि़त के घर में घुसकर गालीगलौज करते हुए महिलाओं के साथ मारपीट की थी, जिसमें तीन महिलाएं घायल हुई थी, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मामले में समझौते को लेकर आरोपियों ने पीडि़त का रास्ता घेरकर उसे धमकी दी। सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के रौरी गांव निवासी आवेश कुमार ने बताया कि गांव के ही राजेंद्र पाल उर्फ पसेरी, कमलकिशोर, श्याम सिंह, अनिल कुमार, रामलड़ैते व राकेश ने शराब के नशे में उसके घर में घुसकर गालीगलौज करते हुए उसकी मां केलीवती, भाभी गीता देवी, चाची ममता के साथ मारपीट की थी। उनकी चीखपुकार सुनकर जब आस-पड़ोस के लोग आ गए, तब वह जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले थे। जिसकी उसके द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार को वह अपने खेतों की तरफ जा रहा था, तभी आरोपियों ने तमंचा दिखाते हुए उसका रास्ता रोक लिया और समझौते का दबाव बनाने लगे। ऐसा न करने पर बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीडि़त ने कोतवाली में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।