Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsHealth Camp Organized at Roadways Bus Station to Combat Heat Wave
बस स्टेशन पर आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर
Kannauj News - छिबरामऊ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा रोडवेज बस स्टेशन परिसर में हीट वेब से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ.राहुल मिश्रा और डॉ.रवि तिवारी की देखरेख में 17 मरीजों की...
Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 10 April 2025 01:43 AM

छिबरामऊ। शासन के निर्देश पर हीट वेब से बचाव और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से नगर के रोडवेज बस स्टेशन परिसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.राहुल मिश्रा ने बताया कि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.रवि तिवारी की देखरेख में बस स्टेशन पर लगाए गए शिविर में पहले दिन 17 मरीजों की जांच की गई। इस दौरान रोडवेज कर्मियों को भी हीट वेब से बचाव और सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान ओआरएस के पैकेट भी वितरित किए गए। शिविर में फार्मासिस्ट डॉ.हरिनाथ सिंह यादव, वार्ड ब्वाय शिवम मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।