Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University Allows Calculators for B Com Exams कैलकुलेटर लेकर परीक्षा देने जाएंगे बीकॉम छात्र, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsChhatrapati Shahu Ji Maharaj University Allows Calculators for B Com Exams

कैलकुलेटर लेकर परीक्षा देने जाएंगे बीकॉम छात्र

Kanpur News - सहूलियत -छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने दी छात्रों को राहत -तीन जनवरी से शुरू

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 29 Dec 2024 06:57 PM
share Share
Follow Us on
कैलकुलेटर लेकर परीक्षा देने जाएंगे बीकॉम छात्र

सहूलियत -छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने दी छात्रों को राहत

-तीन जनवरी से शुरू होनी है बीकॉम की विषम सेमेस्टर परीक्षा

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) से संबद्ध महाविद्यालयों की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। इस बार परीक्षा में बीकॉम के छात्र-छात्राएं अपने साथ कैलकुलेटर भी ले जा सकेंगे। जिससे छात्रों को कैलकुलेशन करने में आसानी हो। विवि प्रशासन ने परीक्षा समिति की बैठक में यह फैसला लिया था। अभी तक विवि की ओर से आदेश न होने के कारण छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर ले जाने में दिक्कत होती थी। अक्सर परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को कैलकुलेटर ले जाने से रोक दिया जाता था।

विवि की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 17 दिसंबर से चल रही हैं। बीकॉम के प्रथम, तृतीय और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन जनवरी से शुरू हो रही है। जिसमें बीकॉम के सभी छात्र-छात्राओं को कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति प्रदान की गई है। वीएसएसडी कॉलेज के वाणिज्य विभाग के हेड प्रो. मनोज अवस्थी ने बताया कि बीकॉम के प्रश्नपत्रों में कैलकुलेशन काफी होता है। इसलिए कैलकुलेटर ले जाने की पहले भी मौखिक अनुमति थी। मगर, कई बार परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को दिक्कत होती थी। इसलिए विवि प्रशासन ने लिखित रूप से आदेश जारी कर दिया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि परीक्षा समिति के निर्णय के तहत बीकॉम के छात्रों को कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।