लोक नाट्य की फोक थिएटर पर वर्कशॉप आज से
Kanpur News - लोक नाट्य की फोक थिएटर पर वर्कशॉप आज से लोक नाट्य की फोक थिएटर पर वर्कशॉप आज से लोक नाट्य की फोक थिएटर पर वर्कशॉप आज से

कानपुर। उत्तर प्रदेश के प्राइम थिएटर इंस्टीट्यूट भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ और अनुकृति रंगमंडल संयुक्त रूप से 26 मई से 04 जून तक मजदूर सभा भवन ग्वालटोली में फोक थिएटर पर वर्कशॉप करेगा। वरिष्ठ रंगकर्मी और अनुकृति के संस्थापक सचिव डॉ. ओमेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रतिदिन शाम चार बजे से यह कार्यशाला होगी। कार्यशाला में विभिन्न प्रदेशों की लोक नाट्य शैलियों, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश की परंपरागत लोक नाट्य शैली नौटंकी के बारे में जानकारी दी जाएगी। वर्कशॉप निशुल्क है और इसमें प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ से प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इसके लिए पंजीकरण सीधे मजदूर सभा आकर भी कराया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।