कारोबारियों ने माल गोदाम गेट पर किया धरना-प्रदर्शन
Kanpur News - कारोबारियों ने माल गोदाम गेट पर किया धरना-प्रदर्शन कारोबारियों ने माल गोदाम गेट पर किया धरना-प्रदर्शन

कानपुर। सीमेंट कारोबारी शुभम द्विवेदी की हत्या के विरोध में व्यापारियों ने सीपीसी रेलवे गोदाम में पूरे दिन काम बंद रखा और मालगोदाम के गेट नंबर दो पर धरना-प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर को अपने कब्जे मे लेकर पहलगाम हत्याकांड के दोषी आतंकवादियों को नेस्तनाबूद किया जाए। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वावधान मे प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व मे जिलाध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह, मनीष गुप्त और अब्दुल वहीद के साथ धरना दिया। व्यापारियों ने कहा कि पहलगाम में हुई घटना को कानपुर सहित पूरे देश को दहला दिया। केंद्र सरकार आतंकियों को ऐसा सबक सिखाए कि वे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न कर सके। आशीष मिश्र, चंद्राकर दीक्षित, नवीन डरोलिया, मनीष कटारिया, इखलाक मिर्ज़ा, गुलशन आनंद, राजीव महाना रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।