पुणे जा रहे युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
Kushinagar News - कुशीनगर, हिन्दुस्तान टीम। सेवरही थाना क्षेत्र के राजपुर बगहा निवासी एक युवक ने बुधवार

कुशीनगर, हिन्दुस्तान टीम। सेवरही थाना क्षेत्र के राजपुर बगहा निवासी एक युवक ने बुधवार को पुलिस को तहरीर सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने दो युवकों पर आरोप लगाया है कि सोमवार को चचेरा भाई घर से पुणे जाने के लिए निकला, तो सेवरही के दो युवकों ने उसको रोककर उसके साथ मारपीट की और मारपीट का वीडियो बना कर वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित युवक ने पुणे पहुंच कर साथ हुए मारपीट के बारे में परिवारीजनों को बताया है। राजपुर बगहा निवासी शिवम राय पुत्र जयप्रकाश राय ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि चचेरा भाई आकाश राय सोमवार को पुणे जाने के लिए ट्रेन पकड़ने को जा रहा था।
आकाश अभी सेवरही नगर पंचायत के चनरी चौराहा पर पहुंचा था कि दो युवक उसको रोक लिए और उससे उलझ गए। दोनों युवक आकाश के साथ मारपीट करने लगे और मारपीट का वीडियो भी बना लिया। वीडियो 32 सेकंड का है। वीडियो में एक युवक आकाश को मारते हुआ दिख रहा है। इस संबंध में थाना प्रभारी धीरेन्द्र राय ने बताया कि तहरीर मिली है। वीडियो की बात भी सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है। सत्यता पाए जाने पर दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।