Police Officer Suspended for Negligence in Murder Case Investigation in Kushinagar निलंबित दारोगा की एसपी ने शुरू करायी विभागीय जांच, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsPolice Officer Suspended for Negligence in Murder Case Investigation in Kushinagar

निलंबित दारोगा की एसपी ने शुरू करायी विभागीय जांच

Kushinagar News - कुशीनगर के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की हत्या के मामले में लापरवाह दरोगा जुगेश आनंद को निलंबित किया गया। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया, जबकि सास ने विवाहिता के गायब होने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 18 April 2025 09:30 AM
share Share
Follow Us on
निलंबित दारोगा की एसपी ने शुरू करायी विभागीय जांच

कुशीनगर। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में पति द्वारा ही पति की हत्या कर शव दफनाने के मामले में लापरवाह विवेकच जुगेश आनंद को निलंबित करने के बाद एसपी ने उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी भी शुरू कर दी है। दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है। मामले में विवाहिता के मायके वालों ने तहरीर देकर उसकी हत्या के आरोप लगाए थे। उधर विवाहिता की सास ने भी तहरीर देकर विवाहिता के गायब होने का आरोप लगाया था। मामले की जांच व विवेचना अहिरौली बाजार के दरोगा जुगेश आनंद को दी गयी थी। पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा किए जाने के बाद मायके पक्ष ने पुलिस के अधिकारियों के समक्ष आरोप लगाया कि विवचेक दरोगा शुरू से मामले को हल्के में ले रहे थे।

मायके वालों की शिकायत को ही गलत करार देकर उन्हें ही दोषी करार दे रहे थे। अधिकारियों ने इसकी रिपोर्ट एसपी को दी। जिसके बाद एसपी ने दरोगा जुगेश आनंद को विवेचना एवं कार्य सरकार में लापरवाही बरतने का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करा दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।