फाइलेरिया रोगियों को मिली एमएमडीटी किट
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में मच्छरजनित बीमारी फाइलेरिया की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने पोस्टर और दस्तक अभियान शुरू किया है, जिसमें नागरिकों को गर्मी से बचाव और मौसमी रोगों से सुरक्षा...

लखीमपुर। मच्छरजनित बीमारी फाइलेरिया की रोकथाम को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही फाइलेरिया रोगियों को किट दी गयी। स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है। विभाग ने पोस्टर और दस्तक अभियान के दिशा-निर्देशों में नागरिकों को गर्मी से बचाव के उपायों तथा मौसमी रोगों से सुरक्षा के लिए विशेष सुझाव दिए गए हैं। एसीएमओ डॉ एसपी मिश्रा ने बताया कि अप्रैल से चल रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान में आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों से बचाव की जानकारी दे रही हैं। मच्छरों के प्रजनन स्रोतों को हटाने, जापानी इंसेफेलाइटिस से बचाव, फाइलेरिया, टीबी, कालाजार जैसे रोगों की पहचान और सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए भी बता रही है। जिला मलेरिया अधिकारी हरिशंकर ने फरधान क्षेत्र में फाइलेरिया के मरीजों को दवाएं और एमएमडीटी किट वितरित की। उन्होंने बताया कि किसी को लंबे समय से खांसी, बुखार, वजन कम होना या भूख न लगना जैसे लक्षण हैं तो नजदीकी अस्पताल में टीबी की जांच करवाएं। त्वचा पर दाने या सूजन आने पर चर्म रोग की जांच कराएं। छोटे बच्चों में कमजोरी या कम वजन जैसी समस्या होने पर भी इलाज जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।