चीनी मिल के पीएलए साइट पर दबंगई, बंदूक तानी
Lakhimpur-khiri News - बलरामपुर चीनी मिल के जीएम ने कुंभी में निर्माणाधीन बायो केमिकल प्लांट में कुछ दबंगों द्वारा सुरक्षा कर्मियों को धमकाने और बंदूक के बल पर घुसने के प्रयास की शिकायत की है। जीएम का कहना है कि यह दबंग...

गोला गोकर्णनाथ। बलरामपुर चीनी मिल के जीएम ने कुंभी की पीएलए यूनिट में कुछ दबंगों ने सुरक्षा कर्मियों को धमका कर व बंदूक नोक पर जबरन घुसने के प्रयास को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है। कुंभी चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि ग्राम कुम्भी में आधुनिकतम एवं उत्तरप्रदेश सरकार की महत्पूर्ण परियोजना में से एक बायो केमिकल प्लांट का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 फरवरी को किया गया था। परियोजना का कार्य तीव्र गति से आरम्भ हो चुका है। जिसका कार्य विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है।
साथ ही बलरामपुर चीनी मिल पीएलए डिवीज़न के अधिकारियों की देख रेख में चल रहा है। जीएम का कहना है कि 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे पीएलए साइट के मुख्य गेट पर ग्राम कुम्भी निवासी दबंग, तीन-चार साथियों के साथ कंपनी के मुख्य द्वार पर आकर कार्यरत सुरक्षाकर्मियों से जबरदस्ती अंदर जाने को कहने लगा,जब सुरक्षाकर्मियों ने उससे गेट पास दिखाने के लिए कहा तो उसने गाली गलोज शुरू कर दी और रायफल दिखा कर जान से मारने की भी धमकी देने लगा। उनका कहना है कि यह आये दिन कंपनी के बाहर से आए ठेकेदारों को धमकाता और अनुचित मांगे करता है। साथ ही कंपनी के कर्मचारियों को भी धमकाता है। कंपनी के अधिकारीयों ने उसे समझाने की भी कोशिश की, परन्तु दबंग व उसके तीन चार साथियों द्वारा उनके अधिकारियों को भी असलाहों के साथ आकर डराया, धमकाया। शिकायत की प्रतियां डीएम, एसपी, एसडीएम और सीओ को भी भेजी गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।