जन औषधि दिवस पर लोगों को किया गया जागरूक
Lakhimpur-khiri News - जन औषधि दिवस पर लोगों को जन औषधि केंद्रों के बारे में जागरूक किया गया। संपूर्णानगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर पंकज सिंह ने मरीजों को सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइयों के लाभ के...

जन औषधि दिवस पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से वीडियो के जरिए जन औषधि केंद्रों के बारे में बताया गया। लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इसे आज जन औषधि दिवस के रूप में मनाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संपूर्णानगर में डॉक्टर पंकज सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचने वाले मरीजों को प्रधानमंत्री द्वारा देश भर में संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों के बारे में जानकारी देते हुए जागरुक किया गया। बताया गया कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर जेनेरिक दवाइयां सस्ती व सही दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं जहां गुणवत्ता वाली दवाएं 50 से 80 फीसदी तक सस्ती मिलती हैं। जो लोग दवाई लेने आते हैं उनसे बाहर से लेने वाली दवाओं को जन औषधि केंद्रों से लेने के लिए जागरूक किया, ताकि उनको इसका लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि बाजार में मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली दवाइयों के मुकाबले जन औषधि केंद्र पर बहुत ही सस्ते दामों पर दवाई उपलब्ध कराई जा रही हैं। लेकिन लोगों में जागरूकता अभाव के चलते महंगी दवाइयों को लेना पड़ता हैं। उन्होंने मोबाइल फोन में जन औषधि केंद्रों पर मिलने वाली दवाइयों को लेकर प्रसारित वीडियो को दिखाया। बताया गया कि जन औषधि केंद्रों पर 2300 तरह की दवाइयां व सर्जिकल उपकरण मिलते हैं। इस दौरान नीतू सिंह, सुजीत कुमार, सुहानी, रामनरेश, अमीत कुमार स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।