Jan Aushadhi Diwas Promoting Affordable Generic Medicines Across India जन औषधि दिवस पर लोगों को किया गया जागरूक, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsJan Aushadhi Diwas Promoting Affordable Generic Medicines Across India

जन औषधि दिवस पर लोगों को किया गया जागरूक

Lakhimpur-khiri News - जन औषधि दिवस पर लोगों को जन औषधि केंद्रों के बारे में जागरूक किया गया। संपूर्णानगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर पंकज सिंह ने मरीजों को सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइयों के लाभ के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 8 March 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
जन औषधि दिवस पर लोगों को किया गया जागरूक

जन औषधि दिवस पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से वीडियो के जरिए जन औषधि केंद्रों के बारे में बताया गया। लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इसे आज जन औषधि दिवस के रूप में मनाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संपूर्णानगर में डॉक्टर पंकज सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचने वाले मरीजों को प्रधानमंत्री द्वारा देश भर में संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों के बारे में जानकारी देते हुए जागरुक किया गया। बताया गया कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर जेनेरिक दवाइयां सस्ती व सही दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं जहां गुणवत्ता वाली दवाएं 50 से 80 फीसदी तक सस्ती मिलती हैं। जो लोग दवाई लेने आते हैं उनसे बाहर से लेने वाली दवाओं को जन औषधि केंद्रों से लेने के लिए जागरूक किया, ताकि उनको इसका लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि बाजार में मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली दवाइयों के मुकाबले जन औषधि केंद्र पर बहुत ही सस्ते दामों पर दवाई उपलब्ध कराई जा रही हैं। लेकिन लोगों में जागरूकता अभाव के चलते महंगी दवाइयों को लेना पड़ता हैं। उन्होंने मोबाइल फोन में जन औषधि केंद्रों पर मिलने वाली दवाइयों को लेकर प्रसारित वीडियो को दिखाया। बताया गया कि जन औषधि केंद्रों पर 2300 तरह की दवाइयां व सर्जिकल उपकरण मिलते हैं। इस दौरान नीतू सिंह, सुजीत कुमार, सुहानी, रामनरेश, अमीत कुमार स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।