Protests Erupt Over Regular Food Distribution Issues in Mitauli Villages पोषाहार को लेकर दो गांवों के लोगों ने प्रदर्शन कर सौंपे ज्ञापन, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsProtests Erupt Over Regular Food Distribution Issues in Mitauli Villages

पोषाहार को लेकर दो गांवों के लोगों ने प्रदर्शन कर सौंपे ज्ञापन

Lakhimpur-khiri News - मितौली के कचियानी और फत्तेपुर गांवों में पोषाहार वितरण न होने की शिकायतों पर ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। गर्भवती और धात्री महिलाओं को दो महीने से पोषाहार नहीं मिला है। ग्रामीणों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 24 Sep 2024 11:30 PM
share Share
Follow Us on
पोषाहार को लेकर दो गांवों के लोगों ने प्रदर्शन कर सौंपे ज्ञापन

मितौली। क्षेत्र के कई गांवों में नियमित पोषाहार वितरण न होने की शिकायतों को लेकर दो गांवों कचियानी व फत्तेपुर के लोगों ने ब्लॉक मुख्यालय पर अलग-अलग प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है। इससे नियमित पोषाहार वितरण पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिम्मेदारों ने लोगों को जांच का भरोसा दिलाया है। नियमित पोषाहार न वितरण की शिकायतें रोज-रोज ब्लाक मुख्यालय पर आ रही है। रौतापुर ग्राम पंचायत के मजरा कचियानी के ग्रामीणों ने मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। लोगों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक शिकायती प्रार्थना पत्र बीडीओ आफिस में दिया है। बताता गया है कि ग्राम पंचायत रौतापुर के मजरा कचियानी में गर्भवती व धात्री महिलाओं को दो माह से पोषाहार का वितरण नही किया गया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्प डेस्क पर की थी। इसके बाद कार्यकत्री ने कुछ लोगों को बुलाकर एक माह का पुष्टाहार देने की बात कही। जिस पर अधिकांश महिलाओं ने एक माह का पुष्टाहार लेने से मना कर दिया। आरोप है कि महिलाओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर पुष्टाहार प्राप्त होने की सूचनाएं आ रही हैं। ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरला देवी की ओर से बरती जा रही अनियमितताओं की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की गई है। वहीं फत्तेपुर की नव नियुक्त कार्यकत्री पर चार माह से पोषाहार वितरण न करने का आरोप है। अलीनगर के लोगों ने भी ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है। आरोप है कि आंगनबाडी कार्यकत्री प्रत्येक माह पुष्टाहार का उठान करती है। फिर भी चार माह से पुष्टाहार का वितरण नहीं किया गया है। लोगों ने बताया कि जनवरी से सितंबर माह तक मात्र चार बार पुष्टाहार का वितरण किया गया है।

मितौली के प्रभारी सीडीपीओ सुजीत कुमार ने बताया बताया कि मुख्यालय से हर माह पुष्टाहार का वितरण किया जाता है। जहां भी अनियमितताओं की शिकायतें मिल रहीं वहां जांच की जा रही है। फत्तेपुर भी जांच को टीम भेजी गई है। दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।