Severe Storm Causes Power Outage in Dozens of Villages Residents Face Hardships रात को आई आंधी में उड़ी ग्रामीण क्षेत्र की बिजली, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsSevere Storm Causes Power Outage in Dozens of Villages Residents Face Hardships

रात को आई आंधी में उड़ी ग्रामीण क्षेत्र की बिजली

Lakhimpur-khiri News - शुक्रवार रात आई आंधी से दर्जनों गांवों में बिजली गुल हो गई। 24 घंटे बाद भी सप्लाई बहाल नहीं हो पाई है। जर्जर तारों के कारण बिजली सप्लाई बाधित हो रही है। ई रिक्शा चालकों को रोजी-रोटी का संकट है, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 12 April 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
रात को आई आंधी में उड़ी ग्रामीण क्षेत्र की बिजली

शुक्रवार देर रात आई आंधी से दर्जनों गांव की बिजली गुल हो गई। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बिजली सप्लाई सुचारू रूप से बहाल नहीं हो पाई है। जर्जर तारों पर करंट दौड़ाया जा रहा है। इसी वजह से तेज हवाओं में में सप्लाई बाधित हो जा रही है। औरंगाबाद पावर हाउस से ढखौरा, निजामपुर, सेमराघाट, अलियापुर, फरिया पिपरिया सहित दर्जनों गांवों को बिजली सप्लाई दी जाती है। यहां के तार जर्जर होने से जरा सी भी तेज हवा चलने पर बिजली सप्लाई ठप हो जाती है। ग्रामीणों के कई बार शिकायत करने के बाद भी जर्जर तार नहीं बदलवाएं जा सके है। शुक्रवार रात तेज हवा चलने से दर्जनों गांवों की बिजली सप्लाई फिर से ठप हो गई है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी सप्लाई बहाल नहीं हो सकी है। जिसका खामियाजा ई रिक्शा चालकों को भुगतना पड़ रहा है। जिनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इसके अलावा ग्रामीणों को पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है। बिजली न होने से विद्युत मोटर नहीं चल सके है। आए दिन बिजली खराब होने से लोग अंधेरे में रात काटने पर मजबूर हो रहे हैं।

गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। कई दिनों से आ रहे आंधी तूफान से शहर समेत पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई जिसे शनिवार को बमुश्किल चालू कराया गया फिर भी कुछ स्थानों पर बिजली सप्लाई सुचारु नहीं हो सकी। इसके लिए बिजली विभाग के एसडीओ ने एस डी एम को सूचना दी है। पिछली गुरुवार और शुक्रवार की रात आए आंधी तूफान से शहर और पूरे ग्रामीण इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। जिसे मशक्क़त के बाद बहाल किया गया, पर ग्रामीण इलाके में बिजली व्यवस्था बहाल करने में 13 घंटे से अधिक का समय लग गया। गोला एसडीओ एन मनोष ने राजस्व विभाग से प्रमाणित कराने को एसडीएम को पत्र लिखा है जिसमें कहा है कि 10 अप्रैल की रात्रि 8:30 बजे और 11 अप्रैल को रात्रि 10:45 बजे भीषण आंधी तूफान और ओलावृष्टी के कारण बिजली बाधित रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।