LSG vs SRH match today at Ekana Stadium Lucknow these 12 routes will be diverted due to IPL LSG vs SRH के बीच आज लखनऊ के इकाना में मुकाबला, IPL के चलते इन 12 रूटों डायवर्जन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsLSG vs SRH match today at Ekana Stadium Lucknow these 12 routes will be diverted due to IPL

LSG vs SRH के बीच आज लखनऊ के इकाना में मुकाबला, IPL के चलते इन 12 रूटों डायवर्जन

LSG vs SRH के बीच आज लखनऊ के इकाना स्टेडिय में मुकाबला होगा। आईपीएल मैच कारण शहर में 12 मार्गों पर रूट डायवर्ट रहेगा। यह डायवर्जन अपराह्न तीन बजे से मैच की समाप्ति तक रहेगा।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 10:43 AM
share Share
Follow Us on
LSG vs SRH के बीच आज लखनऊ के इकाना में मुकाबला, IPL के चलते इन 12 रूटों डायवर्जन

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मुकाबला होगा। आईपीएल मैच कारण शहर में 12 मार्गों पर रूट डायवर्ट रहेगा। यह डायवर्जन अपराह्न तीन बजे से मैच की समाप्ति तक रहेगा। रात में भारी/बड़े वाहनों का डायवर्जन/ नो-एंट्री का समय रात 11 बजे से न होकर क्रिकेट मैच की समाप्ति के बाद यातायात सामान्य होने तक रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर -9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।

- कमता शहीद पथ तिराहा अयोध्या रोड से सामान्य यातायात कमता तिराहा/इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा/समतामूलक चौराहा/लालबत्ती चौराहा/करियप्पा चौराहा/तेलीबाग चौराहा/बाराबिरवा चौराहा अथवा इंदिरा नहर चौराहा से होते हुए किसान पथ होकर जाएंगे।

- शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा से सामान्य यातायात बाराबिरवा चौराहा/बंगलाबाजार चौराहा/तेलीबाग चौराहा/करियप्पा चौराहा/लालबत्ती चौराहा/1090 चौराहा अथवा दरोगाखेड़ा किसान पथ होकर जाएंगे।

-गोसाईगंज कस्बा तिराहा सुल्तानपुर रोड से बड़े वाहन/बस/कामर्शियल वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहा अथवा अमूल डेरी कटिंग से बाएं वृन्दावन योजना अथवा कबीरपुर किसान पथ होते हुए जाएंगे।

-उतरेठिया अण्डरपास चौराहा रायबरेली रोड/कैंण्ट रोड से बड़े वाहन/बस/कामर्शियल वाहन तेलीबाग चौराहा/बाराबिरवा चौराहा/करियप्पा चौराहा अथवा हरीकंशगढ़ी किसान पथ होते हुए जाएंगे।

- हुसड़िया अण्डरपास चौराहा की तरफ से सामान्य यातायात शहर क्षेत्र से होकर 1090 चौराहा होते हुए जाएंगे।

- लालबत्ती चौराहा की तरफ से बड़े वाहन/बस /कामर्शियल वाहन लालबत्ती चौराहा से करियप्पा चौराहा, तेलीबाग अथवा बंगलाबाजार चौराहा, बाराबिरवा चौराहा होते हुए जाएंगे।

-सुल्तानपुर रोड की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात अमूल तिराहे से ही डायवर्ट किया जाएगा, जो लूलू मॉल कटिंग से शहीद पथ पर चढ़कर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

-सुल्तापुर रोड से पुलिस मुख्यालय की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात अहिमामऊ चौराहे से दाहिनी तरफ टर्न लेकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

- कमता शहीद पथ तिराहा से कानपुर की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात शहीद पथ पर सीधा जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें:इकाना स्टेडियम में बरसेंगे रन या गेंदबाज ढाएंगे कहर, कैसा रहेगा पिच का मिजाज

-कमता शहीद पथ तिराहा से वाहन शहीद पथ पर सीधा जाकर मेदान्ता हास्पिटल से यू-टर्न लेकर जाएगा। ( शहीद पथ पर अहिमामऊ चौराहे पर समय 14.00 बजे से रात्रि में मैच समाप्ति तक यू-टर्न प्रतिबन्धित रहेगा एवं अहिमामऊ रैम्प से उतरकर मात्र बांयी ओर जाना ही अनुमन्य होगा।

- अहिमामऊ से प्लासियो की तरफ यातायात पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। यह वाहन अहिमामऊ चौराहा से एचसीएल तिराहा से संस्कृत तिराहा से ओवरहेड गोल चक्कर चौराहा होते हुए जाएंगे

- सुल्तानपुर आदि मार्ग से आने वाली व जाने वाले बड़े वाहन/बस/कामर्शियल वाहन कबीरपुर तिराहे से किसानपथ होते हुए जाएंगे।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |