पूजा करने जा रही वृद्धा पर बंदरों का हमला
Lucknow News - मोहनलालगंज में 96 वर्षीय राम कुमारी पर शुक्रवार सुबह पूजा के दौरान बंदरों ने हमला कर दिया। उसके हाथ में चोट आई, जिसके बाद उसे सीएचसी में एंटी रैबीज का इंजेक्शन दिया गया। फिर बलरामपुर अस्पताल रेफर किया...

मोहनलालगंज। मोहनलालगंज कस्बे में शुक्रवार सुबह पूजा करने जा रही 96 वर्षीय वृद्धा पर बंदरों ने हमला कर दिया। बंदरों के काट लेने से हाथ जख्मी हो गया। सीएचसी मोहनलालगंज में एंटी रैबीज का इंजेक्शन देने के बाद बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां दोपहर बाद उपचार कर छुट्टी दे दी गई। राम कुमारी सुबह 5:30 बजे पूजा करने के लिए छत पर गई थी। तभी बंदरों का झुण्ड पहुंचा और दो ने हमला कर दिया। गिर गई और शोर मचाने लगी तो घर के लोग मौके पर पहुंचे। बंदरों को लाठी डंडा लेकर खदेड़ा। गांव वालों ने बताया कि अक्सर बंदर किसी न किसी के पर हमला कर देते हैं। लोग अपने घरों के बाहर, छतो पर लंगूर बंदरों के पोस्टर लगाए हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।