खेल: बास्केटबाल में क्रिश्चियन कॉलेज और एलयू चैंपियन
Lucknow News - सांसद खेल महाकुंभ लखनऊ, संवाददाता। सांसद खेल महाकुंभ में मंगलवार को बास्केटबाल के

सांसद खेल महाकुंभ लखनऊ, संवाददाता।
सांसद खेल महाकुंभ में मंगलवार को बास्केटबाल के फाइनल मुकाबले खेले गए। चौक स्टेडियम में खेले गए सीनियर बालक वर्ग में लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। बालक वर्ग के फाइनल में लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज जोन एक ने बीबीडी यूनिवर्सिटी जोन आठ को 35-29 अंकों के अंतर से हरा दिया। बालिका वर्ग में लखनऊ विश्वविद्यालय जोन तीन ने एमिटी यूनिवर्सिटी जोन चार को 15-02 से हराया। जूनियर बालक और बालिका वर्ग में पुलिस माडर्न स्कूल जोन चार ने और एसएमआर जयपुरिय जोन चार की टीम चैंपियन बनी। बालक वर्ग में पुलिस माडर्न ने एसएआर जयपुरिया जोन आठ को 20-18 से हरा दिया। बालिका वर्ग में एसएमआर जयपुरिया जोन चार ने एसएआज जयपुरिया जोन आठ को 13-07 से हराया।
फुटबॉल में सीएमएस के छात्रों ने जलवा बिखेरा। जूनियर बालक वर्ग में सीएमएस एलडीए ने एसएमआर जयपुरिया को 3-2 से और बालिका वर्ग में सीएमएस अलीगंज ने सेक्रेट हार्ट स्कूल को रोमांचक मुकाबले में 1-0 से हराया। फुटबॉल सीनियर बालक वर्ग में बीबीएयू और लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज ने खिताबी जीत दर्ज की। बीबीएयू ने लखनऊ विश्वविद्यालय को 4-2 से और लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज ने लखनऊ विश्वविद्यायल को 1-0 से शिकस्त दी।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता के जूनियर बालक वर्ग में 48-51 किग्रा भार वर्ग में प्रद्युम्न सिंह पहले, विवके यादव दूसरे और शिवांश चौधरी तीसरे स्थान पर रहे। 51-54 किग्रा भार वर्ग नवनीत सिंह, आदित्य और वी मिश्र क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 54-57 किग्रा भार वर्ग में अथर्व पहले, अभ्युदय दूसरे और मो. अयान तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर बालिका के विभिन्न भार वर्गों में यशिका, जुनाली, इंदवीरा, अलंकृता और साबी अली ने बाजी मारी। बॉक्सिंग के सीनियर बालक वर्ग के विभिन्न भार वर्गों में मयंक कुमार, जितेंद्र प्रताप, खान अर्श ने पहला स्थान हासिल किया। सीनियर बालिका के विभिन्न भार वर्गों में कांती, अनामिका, सुजिता, नूय आयशा और रहनुमा खान ने धमाकेदार प्रदर्शन से पहला स्थान हासिल किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।