Couple Arrested for Selling Land Fraudulently as Fake Farmers दंपति ने फर्जी किसान बन बेची थी जमीन, पति गिरफ्तार, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCouple Arrested for Selling Land Fraudulently as Fake Farmers

दंपति ने फर्जी किसान बन बेची थी जमीन, पति गिरफ्तार

Lucknow News - मोहनलालगंज में एक दंपति ने फर्जी किसान बनकर लाखों रुपये की जमीन बेच दी। पुलिस ने आरोपी पति राज कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने भदेसुआ में राजकुमार वर्मा और मंजू वर्मा के नाम पर जमीन बेची...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 18 April 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
दंपति ने फर्जी किसान बन बेची थी जमीन, पति गिरफ्तार

मोहनलालगंज। संवाददाता भदेसुआ में दंपति फर्जी किसान बनकर लाखों रुपये कीमती जमीन बेच दी थी। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ठाकुरगंज में रहने वाले राजकुमार वर्मा व उनके भाई की पत्नी मंजू वर्मा के नाम भदेसुआ में जमीन है। जिसे जालसाजों ने 9 नवम्बर 2022 को राजकुमार वर्मा की जगह फर्जी किसान को खड़ा कर व 29 सितम्बर 2023 को मंजू वर्मा की जगह जालसाज महिला को खड़ा कर जमीन बेच दी थी। राजकुमार वर्मा ने 3 अक्टूबर 2024 को जमीन खरीदने वाले व जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया कि आलमबाग के गुरुनानक नगर में रहने वाला राजकुमार मिश्रा, राज कुमार वर्मा बन व उसकी पत्नी रीना मिश्रा, मंजू वर्मा बनकर जमीन बेची थी। पुलिस ने शुक्रवार को पूरनपुर के पास से आरोपी राज कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस आरोपी रीना मिश्रा की तलाश में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।