लखनऊ में बेवजह कटौती, ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज की समस्या नहीं सुधरी तो कार्रवाई : ऊर्जा मंत्री
Lucknow News - ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली विभाग को निर्देश दिया है कि गर्मी के दौरान उपभोक्ताओं को बिजली की कटौती, लो-वोल्टेज और ट्रिपिंग का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने उपकेंद्र का निरीक्षण करते हुए...

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली विभाग से कहा है कि भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को बेवजह कटौती, लो-वोल्टेज और ट्रिपिंग का सामना न करना पड़े। बढ़ती मांग के अनुरूप सप्लाई हर हाल में बहाल रहे। बिजली उपकरणों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। यह भी देखें कि उपभोक्ताओं को अपनी शिकायतों को लेकर इधर-उधर न भटकना पड़े। ऊर्जा मंत्री ने रविवार को सुलतानपुर रोड स्थित सीजी सिटी उपकेंद्र के निरीक्षण के दौरान यह बात कही। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने उपकेंद्र की लॉग बुक का निरीक्षण किया, जिसमें एक फीडर पर अनुरक्षण व मरम्मत के बहाने बार-बार शटडाउन लिया जा रहा था।
इस पर वह भड़क गए और नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जो भी सुधार कार्य हों, वे किसी एक फीडर पर शटडाउन लेने के बाद एक ही साथ कर लिए जाएं। ऐसा न करने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अब लखनऊ में बेवजह कटौती, ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज की समस्या को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित किया कि हर हाल में बिजली सप्लाई बहाल रखी जाए। जहां कहीं से भी बिजली व्यवधान की शिकायतें आएं, उनका शीघ्र समाधान कराया जाए। उन्होंने उपकेंद्र में मिली खामियों को दूर करने के लिए पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन को भी निर्देशत किया। उपभोक्ताओं के फोन न उठाने पर भी कार्रवाई ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बहाल रखने के लिए ट्रॉली ट्रांसफार्मर की भी पर्याप्त व्यवस्था हो। जहां कहीं से भी ट्रांसफॉर्मर के क्षतिग्रस्त होने या जलने की शिकायतें आएं, उनको शीघ्र बदला जाए। कटौती, ट्रांसफॉर्मर जलने के लिए ज्यादा लोड और ट्रांसफॉर्मर में तेल न होने का बहाना और नहीं चलेगा। उपभोक्ताओं की कॉल न उठाने पर संबंधित कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कटियाबाजों और बिजली चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा। निर्देश दिया कि बिजली अधिकारी टोल फ्री 1912 पर आईं शिकायतों का समाधान कराए। उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए ट्रांसफॉर्मर की क्षमता में वृद्धि की गई। पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता भी बढ़ाई गई है। इसके लिए आरडीएसएस और बिजनेस प्लान के तहत 24-25 हजार करोड़ रुपये के कार्य कराए गए है। इस दौरान मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल सहित अन्य अभियंता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।