खेल----लखनऊ ने अलीगढ़ को दी शिकस्त
Lucknow News - लखनऊ की टीम ने कानपुर में चल रही मो. शमसुद्दीन अंडर-20 राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप में अलीगढ़ मंडल को 3-0 से हराया। पहले हॉफ में संघर्ष के बाद, लखनऊ ने दूसरे हॉफ में बेहतरीन प्रदर्शन किया। साहिल,...

लखनऊ, संवाददाता। कानपुर में खेली जा रही मो. शमसुद्दीन अंडर-20 राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप में लखनऊ टीम ने जीत से आगाज किया। लखनऊ ने अलीगढ़ मंडल को 3-0 से हरा दिया। पहले हॉफ में दोनों टीमों के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला। दूसरे हॉफ में लखनऊ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। लखनऊ की ओर से साहिल ने 45वें, रोहित ने 49वें और अरनव ने 55वें मिनट में गोल किया और टीम को जीत दिलाई। लखनऊ टीम में अतुल चौरसिया, हर्ष सिंह, रोहित मदेशीया, अजीत यादव, अभिषेक कुमार, कृष्णन मिश्रा, अमान खान, दिव्यांशु सिंह, फारूक, अरनव, साहिल, मोहम्मद रेहान, सर्वज्ञ मिश्रा, सिद्धांत यादव, लवकुश, रुद्राक्ष सिंह शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।