Successful Delivery of Anemic Pregnant Woman at Balrampur Hospital बलरामपुर इमरजेंसी में एनीमिया पीड़िता का सफल प्रसव, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSuccessful Delivery of Anemic Pregnant Woman at Balrampur Hospital

बलरामपुर इमरजेंसी में एनीमिया पीड़िता का सफल प्रसव

Lucknow News - बलरामपुर अस्पताल में एनीमिया से पीड़ित गर्भवती का सफल प्रसव हुआ। महिला को वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, महिला और उसका शिशु स्वस्थ हैं और उनकी निगरानी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 24 April 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
बलरामपुर इमरजेंसी में एनीमिया पीड़िता का सफल प्रसव

बलरामपुर अस्पताल में एनीमिया से पीड़ित गर्भवती का सफल प्रसव कराया गया। आनन-फानन में वार्ड से महिला को वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल (डफरिन) में भर्ती कराया गया है। महिला और उसका शिशु स्वस्थ हैं। परिवारीजन गर्भवती को दो दिन पहले केजीएमयू ले गए थे, लेकिन वहां वह भर्ती नहीं हो सकी थी। परिवारीजनों के मुताबिक गर्भवती को खून की कमी थी। एनीमिया से पीड़ित होने की वजह से उसे कमजोरी हो गई थी। इसके बाद बलरामपुर अस्पताल के प्रथम तल पर स्थित इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। गुरुवार सुबह प्रसव पीड़ा शुरू होने पर नर्सिंग स्टाफ गर्भवती को महिला अस्पताल भेज पाता, उससे पहले ही इमरजेंसी में ही प्रसव हो गया। आनन-फानन में स्टाफ ने अस्पताल प्रशासन के आला अफसरों को सूचना देते हुए उसे डफरिन अस्पताल में भेजा। बलरामपुर के एमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि इमरजेंसी में सुबह एक गर्भवती ने शिशु को जन्म दिया था। उसे डफरिन अस्पताल भेज दिया गया है। डफरिन अस्पताल की सीएमएस डॉ. रेनू पंत ने बताया कि महिला काफी एनीमिक है। इसलिए उसे एचडीयू में रखकर खून चढ़वाया जा रहा है। महिला और शिशु डॉक्टर व स्टाफ की लगातार निगरानी में हैं। परिवारीजनों को भी स्थिति से वाकिफ करा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।