Uttar Pradesh Government s Mission Employment Over 566 000 Jobs for ITI and Polytechnic Graduates आईटीआई-पॉलिटेक्निक पास युवाओं के लिए सरकार ने खोले 2800 सेंटर, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Government s Mission Employment Over 566 000 Jobs for ITI and Polytechnic Graduates

आईटीआई-पॉलिटेक्निक पास युवाओं के लिए सरकार ने खोले 2800 सेंटर

Lucknow News - साढ़े पांच लाख युवाओं को मिला रोजगार लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। राज्य सरकार आईटीआई और

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 23 April 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
आईटीआई-पॉलिटेक्निक पास युवाओं के लिए सरकार ने खोले 2800 सेंटर

राज्य सरकार आईटीआई और पॉलिटेक्निक पास छात्रों को सीधे निजी कंपनियों से जोड़ने के मिशन में जुटी है। मिशन रोजगार योजना के तहत प्रदेश भर में अब तक 5,66,483 युवाओं को नौकरियां मिल चुकी हैं। राज्य में 2800 प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से युवाओं को आधुनिक और रोजगारोन्मुखी कौशल प्रदान किया जा रहा है।

सरकार की इस पहल का असर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर और वाराणसी जैसे शहरों में साफ देखा जा सकता है, जहां आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, मैन्युफैक्चरिंग और कृषि आधारित उद्योगों के विस्तार से रोजगार की संभावनाएं तेजी से बढ़ रही हैं।

आधुनिक सुविधाओं से लैस हो रहे आईटीआई-पॉलिटेक्निक संस्थान

सरकार ने आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थानों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया है ताकि विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकों की जानकारी और उद्योगों की मांग के अनुरूप कौशल मिल सके। यह पहल यूपी को रोजगार के हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। नवीन औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन कार्यक्रमों के चलते राज्य में निरंतर नई कंपनियां निवेश कर रही हैं। इससे न सिर्फ युवाओं को नौकरी मिल रही है, बल्कि प्रदेश का औद्योगिक विकास भी तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री की अगुवाई में रोजगार मेला सफल

ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खां ने बताया कि बीते 15 अप्रैल को राजकीय आईटीआई, अलीगंज लखनऊ में आयोजित रोजगार मेले में देश की प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे कॉन्टिनेंटल ऑटोमोटिव, एग्लो इंडिया, अडानी विंड, पेटीएम और एजस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस ने भाग लिया। यहां कुल 22 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिन्हें 13,000 से लेकर 21,000 रुपये मासिक वेतन एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। इससे पहले 22 मार्च को आयोजित मिशन रोजगार योजना के तहत 73 युवाओं को रोजगार मिला। वहीं राजकीय पॉलिटेक्निक में 95 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर किया गया। यह युवाओं को उनके कौशल के अनुसार नौकरी दिलाने की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।