आधे किसानों ने भी अभी नहीं कराई फार्मर रजिस्ट्री
Maharajganj News - -फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं कराने पर फ्री राशन से वंचित होंगे किसानफार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वाले किसान शासन से मिलने वाले फ्री राशन से वंचित हो सकते हैं

महराजगंज, निज संवाददाता। फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वाले किसान शासन से मिलने वाले फ्री राशन से वंचित हो सकते हैं। डीएम अनुनय झा ने दो टूक में निर्देश दिया है कि जिन किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री कराई है, कोटे की दुकान से केवल उन्हें ही राशन मिलेगी। फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वाले किसान राशन से वंचित होंगे।
केन्द्र सरकार ने किसानों को डिजिटल पहचान देने के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराने का योजना शुरू की है। इसके तहत किसानों का आईडी कार्ड बनाया जाना है। फार्मर आईडी बनने से किसानों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने की योजना है। कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में 5 लाख 29 हजार किसान हैं। इन सभी को फार्मर रजिस्ट्री कराना है। जिला कृषि अधिकारी विरेन्द कुमार के मुताबिक अभी तक केवल 2 लाख 20 हजार किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री कराया है। लक्ष्य के अनुरूप यह काफी कम है। अभी करीब तीन लाख किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराया है। फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वाले किसानों को किसान सम्मान निधि से वंचित होना पड़ सकता है।
जिले में पांच लाख परिवार हर माह उठाते हैं फ्री राशन
जिला पूर्ति विभाग के मुताबिक जिले में कुल 5 लाख 2 हजार परिवार हैं। इसमें से 66 हजार 600 अंत्योदय कार्ड धारक परिवार हैं। शासन के निर्देश पर सभी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट तीन किलो चावल व दो किलो गेहूं निशुल्क मिलता है। अंत्योदय कार्ड धारकों को हर तीन माह पर तीन किलो चीनी 18 रूपया प्रति किलो दी जाती है। ऐसे में हर माह 1506 टन चावल व 1004 टन गेहूं का निशुल्क वितरण कोटे की दुकानों से उपभोक्ताओं में किया जा रहा है। जिले में करीब 5.29 लाख किसान हैं। इसमें से करीब तीन लाख किसान अभी तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराए हैं, लेकिन कोटे की दुकान से निशुल्क राशन ले रहे हैं। डीएम के फरमान के बाद फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वाले किसान राशन से वंचित हो सकते हैं।
जिले में फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष करीब 42 फीसदी किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री कराया है। फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने से रैंकिंग में जिला पिछड़ रहा है। सभी किसान फार्मर रजिस्ट्री करा लें। अन्यथा वह राशन से वंचित हो सकते हैं। सभी तहसील में फार्मर रजिस्ट्री कराने की सुविधा है।
अनुनय झा-डीएम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।