स्कूल में जाम छलकाने का आरोप, प्रवक्ता बोले बोतल से पी रहा था गर्म पानी
Maharajganj News - पनियरा क्षेत्र के एक कॉलेज में प्रवक्ता और लिपिक का जाम छलकाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कॉलेज प्रशासन ने जांच के लिए कमेटी गठित की है। आरोपितों का कहना है कि वे गर्म पानी पी रहे थे।...

पनियरा, हिन्दुस्तान संवाद। पनियरा क्षेत्र के एक कॉलेज के कार्यालय में प्रवक्ता व लिपिक का जाम छलकाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो सर्दी के मौसम का है। आरोपित मफलर बांधे हुए हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा। इस मामले में आरोपित प्रवक्ता का कहना है कि कॉलेज में शराब पीने का आरोप निराधार है। ठंड के मौसम में बोतल में गर्म पानी रखा हुआ था। उसी को पी रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच के लिए कमेटी गठित की है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो 25 सेकेंड का है। एक कॉलेज के कार्यालय के कॉर्नर में दो व्यक्ति खड़े हैं। मेज पर एक बोतल व थर्मस रखा हुआ है। दोनों मफलर बांधे हैं। एक व्यक्ति कुछ खाते हुए नजर आ रहा है। दूसरा व्यक्ति हाथ में थर्मस लिए हुए है। उसी दौरान कोई कार्यालय में पहुंचता है। चुपके से कार्यालय में दोनों की गतिविधियों का मोबाइल से वीडियो बना लिया।
अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग आक्रोश जताते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उनका कहना है कि कॉलेज शिक्षा का मंदिर है। विद्यालय में इस तरह के कृत्य से छात्रों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। अभिभावकों ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी प्रवक्ता और लिपिक के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि विद्यालय की पवित्रता और छात्रों का विश्वास दोनों बनाए रखा जा सके।
डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि पनियरा क्षेत्र के एक कॉलेज में प्रवक्ता व लिपिक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद जांच के लिए त्रिसदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। जांच के बाद वायरल वीडियो की स्थिति स्पष्ट होगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही प्रकरण को लेकर स्पष्ट रूप से कुछ बताया जा सकता है।
कॉलेज में प्रधानाचार्य की कुर्सी की चल रही लड़ाई:
सर्दी के मौसम का वीडियो गर्मी के दिनों में वायरल होने के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। घटना पर आक्रोश जताते हुए कुछ लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि इससे साजिश की बदबू भी आ रही है। विद्यालय में प्रधानाचार्य पद की लड़ाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।