Police Tightens Grip on Fugitive Accused After Shooting Incident in Mining Dispute फरार आरोपी पर पुलिस ने शुरू किया शिकंजा कसना, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsPolice Tightens Grip on Fugitive Accused After Shooting Incident in Mining Dispute

फरार आरोपी पर पुलिस ने शुरू किया शिकंजा कसना

Mainpuri News - किशनी। थाना क्षेत्र में 30 मार्च को खनन कारोबारियों में फायरिंग होने पर एक राहगीर को गोली लगने के बाद पुलिस ने फरार आरोपी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 8 April 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
फरार आरोपी पर पुलिस ने शुरू किया शिकंजा कसना

थाना क्षेत्र में 30 मार्च को खनन कारोबारियों में फायरिंग होने पर एक राहगीर को गोली लगने के बाद पुलिस ने फरार आरोपी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने फरार आरोपी के शस्त्र निरस्तीकरण की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को भेजी है। आरोपी युवक के लाइसेंस संदिग्ध होने की संभावना भी पुलिस ने जताई है। मामले की जांच गहनता से की जाएगी। नगर के धर्मकांटा के पास 30 मार्च को खनन की ठेकेदारी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे और फायरिंग कर दी थी। फायरिंग के दौरान वहां से निकल रहे उदयवीर यादव निवासी भिटारा के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गए थे। उदयवीर के पुत्र अंकित यादव की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने चार आरोपियों को जेल भेज दिया था लेकिन एक अन्य आरोपी आलोक यादव पुत्र कुँवरपाल सिंह निवासी लेखराजपुर थाना कुर्रा पुलिस की पकड़ से दूर है। थाना प्रभारी ललित भाटी ने बताया कि आरोपी आलोक यादव के रिवॉल्वर के लाइसेंस निरस्तीकरण कराने के लिए रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को भेजी गई है। फरार आलोक सेना में रह चुका है, उसका लाइसेंस सेवानिवृत्त के बाद उसके मूल निवास थाना कुर्रा व वर्तमान निवास थाना किशनी कहीं पर भी दर्ज नहीं है जिससे लाइसेंस के संदिग्ध होने की संभावना लग रही है। इसकी भी गहनता से जांच कराई जाएगी व आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।