PRD Soldier Injured in Bike Accident with Parked Truck ट्रक में पीछे से टकराया बाइक सवार पीआरडी जवान , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsPRD Soldier Injured in Bike Accident with Parked Truck

ट्रक में पीछे से टकराया बाइक सवार पीआरडी जवान

Mainpuri News - किशनी। बाइक से ड्यूटी स्थल पर जा रहे पीआरडी जवान की बाइक सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 17 April 2025 05:09 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक में पीछे से टकराया बाइक सवार पीआरडी जवान

बाइक से ड्यूटी स्थल पर जा रहे पीआरडी जवान की बाइक सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे जवान घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल भिजवाया। जहां उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। घटना की कोई तहरीर नहीं दी गई है। किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम दिवनपुर साहनी निवासी पीआरडी जवान शिवशरन पुत्र नाथूराम घर से ड्यूटी करने के लिए बुधवार की रात किशनी थाने पहुंचा। जहां से उसे कस्बा गस्त की ड्यूटी पर रवाना कर दिया गया। वह बाइक से विधूना चौराहे पर पहुंचा और पेट्रोल डलवाने के बाद तहसील किशनी के पास आ रहा था। जहां एक ट्रक खराब खड़ा था। जिसे वह अंधेरा होने के चलते देख नहीं पाया और उसकी बाइक पीछे से उससे टकरा गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से उसे किशनी अस्पताल भिजवाया। जानकारी पाकर पीआरडी जवान के परिजन भी अस्पताल आ गए। जहां उपचार देने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।