Box Making Business in Mau Faces Crisis Due to Price Hike and Lack of Support महंगाई से बक्सा व्यापारियों के सामने गहराया संकट, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsBox Making Business in Mau Faces Crisis Due to Price Hike and Lack of Support

महंगाई से बक्सा व्यापारियों के सामने गहराया संकट

Mau News - मऊ के हरिकेशपुरा में बक्सा बनाने का कारोबार पुश्तैनी है, लेकिन कोविड काल के बाद से चादर की कीमतों में वृद्धि और सरकार की ओर से प्रोत्साहन की कमी ने इस उद्योग को संकट में डाल दिया है। 200 से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 22 April 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
महंगाई से बक्सा व्यापारियों के सामने गहराया संकट

मऊ। मऊ शहर के हरिकेशपुरा में बक्सा बनाने का कारोबार यहां के लोग पुश्तैनी कारोबार के रूप में करते चले आ रहे हैं। इसी कुटीर उद्योग से यहां के लोगों की रोजी-रोटी चलती है, लेकिन कोविड काल के बाद से बक्सा बनाने के प्रयोग में आने वाले चादर के दाम में बेतहाशा वृद्धि और सरकार द्वारा कोई प्रोत्साहन नहीं मिलने के कारण बक्सा बनाने का पुश्तैनी कारोबार अब दम तोड़ता नजर आ रहा है। कारोबार से जुटे व्यापारियों ने इस कुटील उद्योग के विकास और प्रोत्साहन के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन कारोबार के प्रोत्साहन को लेकर कोई भी ठोस पहल नहीं की गई। नगर क्षेत्र के हरिकेशपुरा मोहल्ला बक्सा कारोबार के नाम से भी काफी प्रसिद्ध है। बक्सा कारोबार से 200 से अधिक परिवार के लोगों की रोजी रोटी चलती है। साथ ही ये लोग तीन पुश्तों से यही कारोबार करके जीविकोपार्जन करते चले आ रहे हैं, लेकिन कोविड काल के बाद बक्से निर्माण में उपयोग होने वाले चादर के दाम में दोगुना से भी अधिक की हुई वृद्धि ने कारोबारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न कर दिया है। कारोबार से जुटे मो. शमी, ज्याउल हक, सद्दाम, अबरार अहमद, रेयाज ने बताया कि बक्सा बनाने का कारोबार वे बाप-दादा के जमाने से करते चले आ रहे हैं। पहले के समय में बक्सा कारोबार काफी मुनाफे का कारोबार था और इस कारोबार के माध्यम से आसानी के साथ भरण-पोषण हो जाता था, लेकिन कोविड के बाद से बक्सा बनाने के उपयोग में आने वाले चादर के दाम में काफी वृद्धि हो जाने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कारोबार में कोई प्रोत्साहन नहीं मिलता है। कारोबार में लागत अधिक होने से युवा वर्ग इस कारोबार के बजाए अन्य दूसरे कारोबार की ओर जाने लगे हैं।

बिजली की दर में नहीं प्रदान किया जाता है छूट

मऊ। बक्सा बनाने बिजली की भी काफी खपत होती है, अब बिजली का कॉमर्शियल रेट में काफी वृद्धि हो गई है। सरकार की तरफ से बिजली की दर में कोई छूट नहीं प्रदान किया जा रहा है। बिजली की दर में कोई छूट नहीं मिलने से कारोबार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

शून्य ब्याज पर कारोबारियों को प्रदान किया जाए ऋण

मऊ। बक्सा बनाने के कारोबार में लागत अधिक होने से कारोबार में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कारोबार के उत्थान को लेकर शून्य ब्याज पर कारोबारियों को ऋण प्रदान किया जाना चाहिए, जिससे कारोबार करने में आ रहे आर्थिक परेशानियों को दूर किया जा सके। कारोबार की उन्नति के लिए आवश्यक है कि इसको आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान की जाए।

सुझाव

1-बक्सा बनाने में प्रयोग होने वाले चादर के दाम में की जाए कमी।

2-बक्सा निर्माण के क्षेत्र में जुड़े मजदूरों को किया जाए प्रोत्साहित।

3-बिजली के कामर्शियल दर में बक्सा कारोबारियों के लिए प्रदान की जाए विशेष छूट।

4-कारोबार की उन्नति के लिए स्थाई बाजार का कराया जाए निर्माण।

5-कारोबार से जुड़े लोगों के यहां चोरी की घटना रोकने के लिए पुलिस गश्त किया जाए तेज।

शिकायतें

1-बक्सा बनाने में प्रयोग होने वाले चादर के दाम में बेतहाशा वृद्धि।

2-बक्सा बनाने में मजदूरी बढ़ जाने से मजदूरों की संख्या में आई कमी।

3-बिजली के कॉमर्शियल दर में हुई है काफी वृद्धि।

4-बक्सा कारोबार को अबतक नहीं मिल सका स्थाई बाजार।

5-बक्सा कारोबारियों के यहां आए दिन होती रहती है चोरी की घटनाएं।

बोले कारोबारी

बक्सा बनाने का कारोबार बाप-दादा के जमाने से चला रहा है, लेकिन अब इस कारोबार में पहले जैसा मुनाफा नहीं रह गया है। साथ ही सरकार की तरफ से कोई प्रोत्साहन नहीं मिलता है।

-साकिर।

इस कुटीर उद्योग के माध्यम से जिले के सैकड़ों में लोग जुड़े हुए हैं, लेकिन अफसोस ये है कि इस कारोबार की उन्नति के लिए कोई भी ठोस पहल नहीं की जा रही है।

-शाहिल।

अगर जिला प्रशासन और सरकार की तरफ से इस कारोबार की उन्नति के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाए तो कारोबार की उन्नति की काफी संभावना है।

-एहसानुल हक।

बक्सा बनाने के व्यापार में काफी संख्या में लोग जुटे हुए हैं, अगर सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से व्यापार को प्रोत्साहित करने के लिए ठोस कदम उठाया जाए तो काफी राहत मिल सकती है।

-इकरामुल।

हर व्यापार के लिए अलग-अलग मंडी स्थापित की गई है, जैसा सर्राफा बाजार, फल बाजार, सब्जी बाजार उसी प्रकार से बक्सा कारोबार की उन्नति के लिए अलग से बक्सा बाजार स्थापित करते हुए सुविधाएं प्रदान की जाए।

- मु. जैद।

बिजली के बिल में काफी गड़बड़ी रहती है। इसके कारण बिल जमा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए सही बिजली का बिल आना भी बहुत जरूरी है। गलत बिजली के बिल को दुरुस्त कराने में काफी लंबा समय लग जाता है।

-अनवार।

समस्याओं का निदान प्राथमिकता में है

प्रयास किया जा रहा बक्सा व्यापारियों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, जिससे उनके व्यापार में आने वाली परेशानियों का समाधान आसानी से किया जा सके और बक्सा करने के व्यापार को प्रोत्साहित किया जा सके।

-राजेश रोमन, उपायुक्त उद्योग, मऊ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।