डीसीएम की टक्कर से तार समेत बिजली का पोल गिरा
Mau News - कोपागंज नगर पंचायत के नयापुरा में एक अनियंत्रित डीसीएम ने बिजली के पोल में टक्कर मार दी। इस घटना से पोल टूटकर सड़क पर गिर गया, लेकिन बिजली सप्लाई बंद होने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने...
पूराघाट। कोपागंज नगर पंचायत अंतर्गत नयापुरा में गुरुवार सुबह एक डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल में टक्कर मार दी। इस घटना में बिजली का पोल तार समेत टूटकर सड़क पर गिर गया। संयोग अच्छा था कि उस समय बिजली सप्लाई नहीं थी। अन्यथा बड़ी घटना से कोई रोक नहीं पाता। इस घटना के बाद शाम तक बिजली सप्लाई बाधित रही। मोहल्ले के लोगों ने आक्रोश जताते हुए बिजली विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए सड़क से ट्रांसफार्मर हटाने की मांग किया है। नगर पंचायत कोपागंज के अलग-अलग मुहल्लों में जमीन तथा कम ऊंचाई पर बने चबूतरों रखे विद्युत ट्रांसफार्मर लोगों के लिए मुसीबत बने हैं। कई जगह सड़क से सटाकर ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं। जिनसे दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है। बरसात के मौसम में हादसों का खतरा और बढ़ जाता है। इसी बीच गुरुवार सुबह नयापुरा में भातकोल-कोपागंज मार्ग पर सड़क के किनारे बिजली के पोल में एक अनियंत्रित डीसीएम ने टक्कर मार दिया। जिसके चलते बिजली का पोल और उस पर लगा तार टूटकर डीसीएम वाहन के ऊपर गिर पड़ा। व्यस्त सड़क मार्ग होने के चलते तार और खम्बा नीचे गिरने से हड़कम्प मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे, घटना के समय विद्युत सप्लाई बंद होने से बड़ी घटना घटने से बच गई। इससे आक्रोशित लोगों ने आक्रोश जताते हुए ट्रांसफार्मर सड़क के किनारे से हटाते हुए जर्जर तारों को बदलने की मांग किया। उधर देर शाम तक सप्लाई बहाल नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।