NCC B Certificate Exam Held for Over 3 200 Cadets in Meerut Region कैडेट्स की प्रमाण पत्र परीक्षा में पूछा एनसीसी का इतिहास, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsNCC B Certificate Exam Held for Over 3 200 Cadets in Meerut Region

कैडेट्स की प्रमाण पत्र परीक्षा में पूछा एनसीसी का इतिहास

Meerut News - रविवार को एनसीसी ग्रुप मुख्यालय द्वारा एनसीसी बी प्रमाण पत्र की परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें 1360 गर्ल्स कैडेट्स और 1902 ब्वॉयज कैडेट्स ने भाग लिया। परीक्षा वस्तुनिष्ठ और प्रयोगात्मक आधार पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 31 March 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
कैडेट्स की प्रमाण पत्र परीक्षा में पूछा एनसीसी का इतिहास

एनसीसी ग्रुप मुख्यालय द्वारा रविवार को एनसीसी बी प्रमाण पत्र की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर में हुई। एनसीसी ऑफिसर विजयपाल सांवरिया ने बताया कि परीक्षा में 70, 71, 72, 73, 82, 83, 86 यूपी बटालियन एनसीसी, 22 और 26 गर्ल्स बटालियन, 2 यूपी आर्म्ड एनसीसी, 3 यूपी आर्टी बैट्री बटालियन, एनसीसी के मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के विभिन्न विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों के लगभग 1360 गर्ल्स कैडेट्स और 1902 ब्वॉयज कैडेट्स ने भाग लिया। केके जैन डिग्री कॉलेज खतौली, आईआईएमटी यूनिवर्सिटी, विद्या नॉलेज पार्क यूनिवर्सिटी, डीएन डिग्री कॉलेज, केके जैन इंटर कॉलेज खतौली, सीआईएस एकेडमी भोला सतवई, सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज सरधना, कदम पब्लिक स्कूल, बीबीएसएसएम के कैडेट्स ने परीक्षा दी। परीक्षा दो वर्गों वस्तुनिष्ठ और प्रयोगात्मक आधार पर हुई। वस्तुनिष्ठ परीक्षा में समाज सेवा, राष्ट्रीय एकता, स्वास्थ्य, पैरासेलिंग और एनसीसी के इतिहास के बारे में प्रश्न पूछे गए। प्रयोगात्मक परीक्षा में ड्रिल, मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग और करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न पूछे गए। परीक्षा एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के ब्रिगेडियर नवीन राठी के नेतृत्व में आयोजित हुई। परीक्षा में कर्नल होपेंद्र ठाकुर, कर्नल नीरज कुमार, कर्नल विवेक सूबेदार मेजर भीमसिंह लेफ्टिनेंट उमेश कुमार, लेफ्टीनेंट वंदना सिंह, सीटीओ चांदनी नेगी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।