आप कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगा नगरीय पीएचसी की सफाई की
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता l आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को पार्टी के प्रदेशआप कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगा नगरीय पीएचसी की सफाई की

मिर्जापुर, संवाददाता l आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह के निर्देश पर रचनात्मक कार्यों के दृष्टिगत नगर के संगमोहाल स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सफाई की गई l पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह के नेतृत्व में पूरे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई झाड़ू लगाकरसफाई किया गया l मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी सोनभद्र सुनील कुमार पांडेय रहे l उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सेवा और समर्पण के बल पर समाज में बदलाव की राजनीति कर रही है l हम सिर्फ सत्ता की लड़ाई के लिए राजनीति में नहीं करते l जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह ने कहा कि पार्टी आम आदमी की सेवा का संकल्प लिया गया है l हम झाड़ू लगाकर समाज की गंदगी को साफ करके समाज को स्वस्थ और प्रगतिशील बनाने के मिशन में लगे हुए हैं l कार्यक्रम में संतोष कुमार पांडेय, जयप्रकाश सेठ, रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, सीमा खान,मीरा सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष महिला विंग आरिफ अंसारी, जिला अध्यक्ष छात्र बिंग सत्यम त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष यूथ विंग संतोष सोनी, नगर अध्यक्ष यूथ विंग मनबोध दुबे, नगर प्रभारी आनंद कुमार सिंह, राजन जायसवाल, मोहम्मद खलील, राधेश्याम गौतम, भोलानाथ, रामराज जायसवाल आदि रहे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।