आपसी विवाद में दंपति ट्रेन के सामने कूदे, पत्नी की मौत, पति घायल
Mirzapur News - राजगढ़ में पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद दोनों ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पत्नी संगीता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति सानू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए...

राजगढ़, हिंदुस्तान संवाद l आपसी विवाद में पति-पत्नी शनिवार को हौलनाक कदम उठाते हुए मालगाड़ी के सामने कूद गए।जिसमें ट्रेन के टक्कर से पत्नी की मौत हो गई l जबकि पति गंभीर रूप से घायल सीएचसी राजगढ़ में ले जाया गया l जहां हालत गंभीर चकित्सिकों ने मिर्जापुर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया l मौके पर पहुंची पुलिस महिला का शव अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है। वाराणसी जनपद के कजाकपुरा निवासी 24 वर्षीय सानू पाल की शादी लगभग दो वर्ष पहले 21 वर्षीय संगीता के साथ हुई। शादी के बाद सानू अपनी पत्नी संगीता को साथ लेकर राजगढ़ थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर, नई बस्ती में पहले से घर बनाकर रह रहे अपने भैया व भाभी के पास आ कर रहने लगा। कुछ दिनों बाद सानू भी अपनी जमीन खरीद कर घर बना लिया और लगभग एक वर्ष से अपनी पत्नी संगीता के साथ रह रहा था । शनिवार को करीब 10 बजे किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया, कि दोनों जान देने पर अमादा हो गए। तभी उनके घर पीछे रेल लाइन से गुजर रही मालगाड़ी के सामने दोनो पति पत्नी छलांग लगा दिया। मालगाड़ी की चपेट में आने से संगीता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि सानू पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस, एंबुलेंस द्वारा दोनों घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले गई। जहां पर चिकित्सक ने परीक्षण कर संगीता को मृत्यु घोषित कर दिया l गंभीर रूप से जख्मी सानू पाल को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। पुलिस संगीता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि आपसी विवाद के बाद पति पत्नी ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी l महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।सानू को बेहतर ईलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजवाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।