माहेश्वर तिवारी स्मृति विशेषांक का लोकार्पण 16 को
Moradabad News - हरसिंगार संस्था द्वारा नवगीतकार माहेश्वर तिवारी की पहली पुण्यतिथि पर 16 अप्रैल को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उनकी कृतियों पर आधारित 'सरस्वती सुमन' पत्रिका का विशेषांक लोकार्पण किया...

साहित्य और संगीत को समर्पित संस्था ‘हरसिंगार की ओर से नवगीतकार माहेश्वर तिवारी की प्रथम पुण्यतिथि पर 16 अप्रैल को लोकार्पण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर स्व. माहेश्वर तिवारी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर केंद्रित देहरादून से प्रकाशित प्रतिष्ठित साहित्यिक मासिक पत्रिका ‘सरस्वती सुमन के ‘माहेश्वर तिवारी स्मृति विशेषांक का लोकार्पण किया जाएगा। इस मौके पर साहित्य चिंतक व पत्रिका के संपादक आनंद सुमन सिंह को ‘माहेश्वर तिवारी स्मृति सम्मान से नवाजा जाएगा। इस कार्यक्रम में स्थानीय साहित्यकारों के साथ ही प्रयागराज से प्रसिद्ध नवगीतकार यश मालवीय, राहुल शिवाय, डॉ. ऋचा पाठक, मंदीप कौर, डॉ. बीना रुस्तगी आदि मौजूद रहेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।