बाबा साहेब के मिशन पर काम कर रही कांग्रेस : पुनिया
Moradabad News - बाराबंकी के सांसद तनुज पुनिया ने केन्द्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना के फैसले को राहुल गांधी की जीत बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इससे पहले ही इस मुद्दे पर आवाज उठाई थी। कार्यकर्ताओं को संबोधित...

बाराबंकी से सांसद तनुज पुनिया ने केन्द्र सरकार के जातीय जनगणना के फैसले को पार्टी नेता राहुल गांधी के संघर्ष की जीत बताया। कहा कि कांग्रेस जातीगत जनगणना के पक्ष में पहले से ही आवाज उठा रही थी। जनगणना को लेकर संसद में एक भाजपा नेता ने राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी तक कर दी। अब खुद सरकार का ऐलान कांग्रेस की जीत है। कार्यकर्ताओं से सांसद ने कहा कि कांग्रेस बाबा साहेब के मिशन पर काम कर रही है। शुक्रवार को कांग्रेस सांसद मुरादबाद में थे। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग के चेयरमैन तनुज पुनिया ने कांग्रेसियों के संग बैठक की।बैठक
में विभिन्न जिलों से आए प्रकोष्ठ व दलित समाज से जुड़े नेताओं ने हिस्सा लिया। सांसद ने पहले वह गांगन चौराहे पर अंबेडकर पार्क की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कहा कि जातीय जनगणना कराने पर कांग्रेस शुरु से ही जोर दे रही थी। सामाजिक व आर्थिक पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस नेता ने आवाज उठाई। आखिरकार भाजपा सरकार को जनगणना का फैसला लेना पड़ा। कांग्रेस सांसद ने कहा कि फैसले के बाद से राहुल गांधी देश में जननेता बनकर उभरे हैं। सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि राहुल गांधी बाबा साहेब की लड़ाई लड़ रहे है। इस संदेश को गांव गांव में पहुंचाने की जरुरत है। जानकारी दी कि मई माह से ही कांग्रेस संविधान बचाओ कार्यक्रम की भी शुरुआत करेगी। बैठक में जिलाध्यक्ष विनोद गुंबर,शहर अध्यक्ष जुनैद कुरैशी, पूर्व प्रभारी मिथुन त्यागी के अलावा वरिष्ठ नेता रिज़वान कुरैशी,अजय गोपाल रस्तोगी,आजम खां, राजेश पाल,भयंकर सिंह बौद्ध,राजेन्द्र वाल्मीकि, रोहित वाल्मीकि, सीपी सिंह, फिरोज अनवर, शिशुपाल जाटव,आलोक कुमार सिंह, वसीम अहमद, नजाकत ठेकेदार, मुशाहिद चौधरी,नेम सिंह, मंगलसेन,अफजल साबरी, विवेक कुमार, कांठ से आए डा.सिराजुद्दीन अंसारी,संभल के शिव किशोर समेत तमाम कार्यकर्ता रहे। - टिकट मांगने वाले नेताओं को देना होगा दलित चौपालों का हिसाब दलित वोटों के बीच पैठ बनाने में जुटी कांग्रेस के सांसद तनुज पुनिया ने जमीनी स्तर पर काम करने पर जोर दिया। कहा कि दलितों में कमजोर पड़ी कांग्रेस को फिर से खड़ा होना है तो उसके लिए कार्यकर्ताओं को गांव गांव तक जाना होगा। अपने क्षेत्र में दलित बस्ती के बीच पहचान बनानी होगी। बताना होगा राहुल गांधी उनकी लड़ाई लड़ रहे है। बाबा साहेब का मिशन को लेकर चल रहे राहुल गांधी के संदेश पहुंचाने की जरुरत होगी। जिला व टिकटार्थियों को समझाया कि इस बार ऐसे नेताओं को भी दलित चौपाल व काम का हिसाब पहले देना होगा। लिहाजा इसके लिए दलित बहुल गांव व बस्ती को चिन्हित करें। शुक्रवार को एससी-एसटी विभाग के चेयरमैन की बैठक में मंडल भर से दलित व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता एकत्रित थे। कहा कि दलितों का साथ चाहिए तो उन्हें गांव जाना होगा। बताना होगा कि बाबा साहेब व मान्यवर कांशीराम जी के मिशन को कांग्रेस पूरा कर रही है। उनकी लड़ाई राहुल गांधी लड़ रहे है। वह समाज को बदलना चाहते है। कहा कि जिला व शहर के नेता हर गांव में नहीं पहुंच सकते। लिहाजा सभी गांवों तक पहुंचना है तो संगठन जरुरी है। समझाया कि शहर व देहात में दलित बहुल क्षेत्रों को चयनित करें। और वहां पहुंचे। प्रकोष्ठ व जिला व शहर की टीम ऐसे वर्ग से संपर्क करें। गांव में चौपाल लगाए। जिसमें वकील,डाक्टर आदि का मोबाइल नंबर नोट करें। आने वाले दिनों में संविधान बचाओ कार्यक्रम में संविधान, बाबा साहेब की बात कहनी होगी। सांसद ने दलित में पैठ के लिए जमीनी स्तर पर काम करने पर जोर दिया। उन्होंने दलितों से संपर्क बढ़ाने के लिए जिलाध्यक्ष को ग्रामीण व शहर इकाई को वार्ड स्तर पर दलितों के बीच नुक्कड़ सभाएं करने पर जोर दिया। पुनिया ने कहा कि टिकट मांगने वालों को इस वार दलितों के बीच काम करने का व्योरा देना पड़ेगा। जिला अध्यक्ष विनोद गुम्बर ने कहा कि अब से हर जगह जय कांग्रेस विजय कांग्रेस का नारा लेकर ही सभा करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।