ईद व नवरात्र आपसी सौहार्द के साथ मनाएं
Orai News - कोंच में प्रशासन और पुलिस अफसरों ने नवरात्र और ईद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए बैठक की। उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी धर्मों के लोगों से सौहार्द के साथ त्योहार...

कोंच। नवरात्र व ईद को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन और पुलिस अफसर तैयारी में जुट गए है। गुरुवार को प्रशासन ने दोनों धर्मों के लोगों के साथ बैठक की। इसमें सौहार्द के साथ त्योहार मनाए जाने की अपील की गई। गुरुवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह की अध्यक्षता और सीओ डा देवेन्द्र कुमार की मौजूदगी में कोतवाली में पीस कमेटी बैठक हुई। बैठक का अहंम बिंदु था जुमा अलविदा नमाज और नवरात्र व ईद का त्योहार। अफसरों ने मौजूद लोगों से कहा कि कोई नई परंपरा नहीं डाले बल्कि सौहार्द से त्योहार मनाया जाए तो सबको ख़ुशी होगी। एसडीएम ने नगरपालिका अध्यक्ष और ईओ को कहा कि सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रहना चाहिए। बैठक में अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात भी कही गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।