Police Arrest Two Notorious Criminals with Rewards of 25 000 Each in Rampura वांछित 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश तमंचा समेत गिरफ्तार, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsPolice Arrest Two Notorious Criminals with Rewards of 25 000 Each in Rampura

वांछित 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश तमंचा समेत गिरफ्तार

Orai News - रामपुरा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 25-25 हजार रुपये के इनामी दो शातिर बदमाशों को पकड़ लिया। उनके पास से बाइक और दो तमंचा बरामद हुए। दोनों बदमाशों पर दो दर्जन से अधिक मुकदमें हैं और ये भागने की कोशिश...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 29 March 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
वांछित 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश तमंचा समेत गिरफ्तार

रामपुरा। रामपुरा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 25-25 हजार रुपये के इनामी अंतर्जनपदीय दो शातिर बदमाशों को पकड़ लिया। जिनके पास से बाइक व तमंचा बरामद किया। रामपुरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो अपराधी रामपुरा के नदिया पार क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार कटियार, वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह यादव, उप निरीक्षक अनूप कुमार,उप निरीक्षक रामकिशोर सिंह, कांस्टेबल अवधेश कुमार, कांस्टेबल आदित्य कुमार ने हनुमंतपुरा चौराहे के मुख्य रोड पर काली माता मंदिर के पास बदमाशों की तलाश में चेकिंग लगा दी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक आते देखा तो रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी उनके कब्जे से दो अदद तमंचा 315 वोर एवं चार जिंदा कारतूस बरामद हुए , नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम शिशुपाल निवासी ग्राम हिरोड़ा थाना सैया जिला आगरा एवं देवी सिंह उर्फ देव निवासी लोधीपुरा थाना रौन भिंड मध्य प्रदेश बताया। मोटरसाइकिल के कागजात मांगने पर यह दोनों गाड़ी के कागजात भी नहीं दिखा सके। उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी करने पर पता चला कि यह दो दर्जन से अधिक मुकदमों में वांछित अपराधी हैं इन दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।