चार्ज लेते ही नवागत एसपी ने फ्लैग मार्च किया
Pilibhit News - नवागढ़ के नए पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने शुक्रवार को कार्यभार संभाला। उन्होंने पुलिस कार्यालय और अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया। जुम्मे की नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए उन्होंने शहर में...

नवागढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने शुक्रवार को जिले का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस कार्यालय समेत अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद जुम्मे की नमाज के कारण शहर में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं भौगोलिक स्थिति का भी जायजा लिया। एसपी अभिषेक यादव शुक्रवार सुबह 10 बजे अपने कार्यालय पहुंचे। कार्यालय स्टाफ से परिचय प्राप्त करने के बाद उन्होंने आरआई ऑफिस, पुलिस कार्यालय,बड़े बाबू ऑफिस समेत सभी कार्यालय एवं शाखाओं का निरीक्षण किया। एसपी ने कहा कि जनता की शिकायतों को शत प्रतिशत निस्तारण होना चाहिए। दोपहर एक बजे जुमें की नमाज को लेकर एसपी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं पुलिस फोर्स के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के बेलों वाले चौराहे से लेकर जामा मस्जिद तक पैदल भ्रमण किया। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। इसके अलावा क्यूआरटी का भी गठन किया गया था। जिले को मिली दो कंपनी पीएसी की भी अलग-अलग स्थान पर ड्यूटी लगाई गई थी ताकि किसी प्रकार की खुराफात ना हो सके। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि कानून व्यवस्था को और बेहतर करना प्राथमिकता है। किसी ने कानून हाथ में लेने का प्रयास किया तो सख्ती से कार्रवाई होगी। फ्लैग मार्च के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया समेत थाना प्रभारी और पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।