एडेड माध्यमिक शिक्षकों के स्थानांतरण को मांगी सूचना
Prayagraj News - माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने एडेड माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापकों के स्थानांतरण के लिए पोर्टल पर रिक्त पदों की जानकारी 7 मई तक मांगी है। स्थानांतरण की प्रक्रिया...

एडेड माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्यों, प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों के स्थानांतरण के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने पोर्टल पर पद, श्रेणी और विषयवार रिक्त पदों की जानकारी सात मई तक मांगी है। स्थानांतरण की कार्यवाही ऑनलाइन करने के लिए एनआईसी लखनऊ वेबसाइट तैयार कर रहा, जिसके लिए सूचना दिया जाना आवश्यक है। सूचना दिए जाने के लिए पूर्व से संचालित पोर्टल dse.upmsp.edu.in पर निदेशालय स्तर से वेब पेज बना है। सभी विद्यालय अपने लॉगिन/पासवर्ड के माध्यम से सूचनाएं अपलोड करेंगे। इसका सत्यापन प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी से करेंगे। विद्यालय के प्रबंधक, डीआईओेएस व जेडी भी ओटीपी के माध्यम से सूचनाओं को प्रमाणित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।