दुधारी तलवार पर चलते हैं पत्रकार : प्रो. सत्यकाम
Prayagraj News - प्रयागराज में देवर्षि नारद जयंती के अवसर पर 'राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु जनमत निर्माण में मीडिया की भूमिका' विषय पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने पत्रकारों की जिम्मेदारी और सुरक्षा पर जोर...
प्रयागराज मुख्य संवाददाता देवर्षि नारद जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को हिंदुस्तानी एकेडेमी में विश्व संवाद केंद्र की ओर से 'राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु जनमत निर्माण में मीडिया की भूमिका' विषय पर गोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह हुआ। शुरुआत देवर्षि नारद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कहा कि पत्रकार जो कहते हैं, लिखते हैं, वही समाज सत्य मानता है। इसीलिए पत्रकारों की भूमिका अत्यंत जिम्मेदारीपूर्ण होती है। पत्रकारों को दुधारी तलवार पर चलना पड़ता है इसलिए पत्रकारों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए समाज को भी सोचना पड़ेगा।
उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर भी चेताया और इसे पत्रकारिता के मूल्यों के प्रतिकूल बताया। देश के बलिदानियों की गौरव गाथा स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया। कहा कि कश्मीर में ऐसी सामाजिक स्थिति का निर्माण किया जाए कि वहां कश्मीरी लोग ही आतंकवादियों का कालर पकड़ कर बाहर निकालें। मुख्य वक्ता प्रांत प्रमुख काशी राजेंद्र सक्सेना ने विचार प्रस्तुत किए। विषय प्रवर्तन संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. मुरारजी त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर पांच मीडियाकर्मी वीरेंद्र पाठक, शरद द्विवेदी, मनीष मिश्रा, शिव पूजन सिंह और उमा शंकर गुप्ता को सम्मानित किया गया। गोष्ठी संचालन वसु पाठक एवं रितेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर चारु मित्र, कृष्ण मनोहर, रितेश, व्रतशील शर्मा, गार्गी श्रीवास्तव, शमशेर जमदग्नि, संतोष तिवारी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।