नियमवली में बदलाव पर पेंशनर आज देंगे धरना
Prayagraj News - प्रयागराज में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें पेंशन नियमावली में बदलाव के खिलाफ धरना देने का निर्णय लिया गया। यह धरना पत्थर गिरजाघर सिविल लाइंस पर मंगलवार को होगा, जिसके...

प्रयागराज। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उप्र प्रयागराज की बैठक सोमवार को श्रम हितकारी केंद्र राजकीय मुद्रणालय में हुई जिसमें विभिन्न विभागों के रिटायर हुए लोग मौजूद रहे। बैठक में तय किया कि सरकार द्वारा सीसीएस पेंशन नियमावली में बदलाव के मुद्दे को लेकर मंगलवार को धरना स्थल पत्थर गिरजाघर सिविल लाइंस पर धरना देंगे। जिसके बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त को दिया जायेगा। अध्यक्षता आरपी पांडेय ने की। बैठक में देवेंद्र श्रीवास्तव, हरीशचंद्र श्रीवास्तव, एचबी सिंह, सुरेंद्र सिंह, गीता गुप्ता, सीएल गुप्ता, जय सिंह, अनिल यादव, उर्मिला सिंह, रामजी प्रसाद वर्मा, कैलाश चंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।