Seven Drownings at Sangam After Kumbh Mela Security Lapses संगम में दो महीने के अंदर सात लोगों की डूबने से हुई मौत, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSeven Drownings at Sangam After Kumbh Mela Security Lapses

संगम में दो महीने के अंदर सात लोगों की डूबने से हुई मौत

Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ मेले के बाद संगम तट पर सुरक्षा के अभाव में दो महीने में सात लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है। स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए जल पुलिस और स्थानीय पुलिस को चौकसी रखने का निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 5 May 2025 11:33 AM
share Share
Follow Us on
संगम में दो महीने के अंदर सात लोगों की डूबने से हुई मौत

प्रयागराज। प्रदीप शर्मा महाकुम्भ मेला के दौरान संगम तट पर चौबीस घंटे सुरक्षा का पहरा लगा था। जल पुलिस के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व गोताखोरों की टीम गश्त करती दिख रही थी। लेकिन मेला के साथ ही संगम में सुरक्षा इंतजाम भी खत्म हो गया। सुरक्षा इंतजाम नहीं होने से मात्र दो महीने के अंदर सात लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है। महाकुम्भ मेला समाप्त होने के बाद भी स्थानीय के साथ ही गैर प्रांतों व जिलों से स्नानार्थियों के संगम तट पर आने का सिलसिला जारी है। संगम में आस्था की डुबकी लगाने की चाह लिए आने वाले लोगों को अंदाजा नहीं लगता और गहरे जल में चले जाते हैं।

यही वजह है कि मात्र दो महीने के अंदर अब तक सात लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है। इसमें प्रयागराज सहित गैर प्रांतों के स्नानार्थी भी शामिल हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो संगम तट पर सिर्फ डीप बैरिकेडिंग कर छोड़ दिया गया है। घाट किनारे जल पुलिस का एक भी जवान नहीं दिखता है। गैर प्रांतों से आने वाले स्नानार्थी और युवा छात्र डीप बैरिकेडिंग के आगे नहाने चले जाते हैं। इससे गहरे पानी में जाने से उनकी मौत हो रही है। जबकि स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए संगम तट से चंद कदम दूर जल पुलिस की चौकी स्थापित हैं। पुलिस चौकी पर चौबीस घंटे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहती है। साथ ही पुलिसकर्मियों को घाट पर गश्त कर स्नानार्थियों को गहरे पानी से जाने से रोकने की भी जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन, सिर्फ कागजों पर ड्यूटी और सुरक्षा इंतजाम चल रहे हैं। उधर, डीसीपी नगर अभिषेक भारती का कहना है कि संगम तट पर स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए जल पुलिस व स्थानीय पुलिस को चौकसी रखने का निर्देश दिया गया है। घाट पर जवानों की ड्यूटी भी निर्धारित है। यदि लापरवाही बरती जा रही है, तो दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। दो महीने में सात लोग डूबे 01 मई : संगम तट पर बैरहना निवासी 17 वर्षीय अजय कुमार व 16 वर्षीय रौनक की डूबने से मौत। 16 अप्रैल : संगम में स्नान के दौरान कानपुर के 21 वर्षीय हर्ष शर्मा की डूबने से मौत हो गई। 16 अप्रैल : ईसीसी कॉलेज के बीएससी छात्र अमन यादव की यमुना में डूबने से हुई मौत। 14 मार्च : जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के 25 वर्षीय अजीत शर्मा व 24 वर्षीय विजय शर्मा डूबे। एक मार्च : इविवि के छात्र शंकरगढ़ निवासी 26 वर्षीय प्रभात चतुर्वेदी की डूबने से हुई मौत।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।